Facebook

Govt Jobs : Opening

जांच पूरी, शिक्षिका पर लटक रही कार्रवाई की तलवार

पाटन। निप्र शासकीय प्राथमिक शाला अरसनारा में पदस्थ एक शिक्षिका पिछले 10 दिसम्बर से अब तक लगातार अनुपस्थित है। शिक्षा कर्मी वर्ग 3 की उक्त शिक्षिका पर आब जांच के बाद कारवाई की तलवार लटक रही है।
एसडीएम पाटन के निर्देश के बाद सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कर जांच प्रतिवेदन सीईओ जनपद पंचायत को सौप दिया गया है। जल्द ही अब कार्रवाई की सम्भावना जताई जा रही है।
एसडीएम पाटन जीआर महिपाल द्वारा निरीक्षण किये जाने के बाद बिना कारण बताये लंबी अवधि में छुट्टी पर जाने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए प्रधान पाठक को हाजिरी रजिस्टर के साथ एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। उनके द्वारा हाजिरी रजिस्टर की सत्यापित छाया प्रति जमा किया गया था। इसके बाद एसडीएम पाटन ने शिक्षा विभाग को इसके जांच के आदेश दिए। सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे ने इसकी जांच की। स्कूल के प्रधान पाठक का ब्यान लिया गया है। उनके द्वारा जांच प्रतिवेदन जनपद पंचायत सीईओ को सौप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला अरसनारा में शिक्षा कर्मी रश्मि वर्मा पिछले 10 दिसंबर से बिना बताये अब तक अनुपस्थित है। इस कारन पढ़ाई व्यवस्था बाधित हो रही है। एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।
एक बार और हो चुकी है निलंबित
बताया जाता है की उक्त शिक्षाकर्मी पहले प्राथमिक शाला लोहरसी में पदस्त थीं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच की गई। जांच के बाद उसे निलंबित भी कर दिया गया था। इसके बाद फिर से बहाली के बाद उसे प्राथमिक शाला अरसनारा में उसको भेजा गया। यहां पर लगातार बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने पर जांच की गई। अब उन पर फिर से कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
'निरीक्षण के दौरान मामला समाने आया। इसकी जानकारी प्रतिवेदन के माध्यम से कलेक्टर को भी दिए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जांच भी कराई गई है।'
-जीआर महिपाल, एसडीएम पाटन
'एसडीएम पाटन के निर्देश पर मामले की जांच की गई। जांच प्रतिवेदन जनपद पंचायत के सीईओ को भेज दिए हैं।'
-प्रदीप महिलांगे, एबीईओ पाटन

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();