Facebook

Govt Jobs : Opening

टीचर का फनी जवाब, GST वही है जिसमें रतन टाटा और लता मंगेशकर आई थी

भागलपुर.जिले के 965 प्राइमरी और 807 मिडिल स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए 12439 शिक्षक तैनात हैं, जिनके वेतन पर सरकार हर माह 12 करोड़ रुपए खर्च करती है।एक साल की बात करें तो यह 144 करोड़ बैठती है। भास्कर ने शहर के छह स्कूलों में 21 शिक्षकों के सामान्य ज्ञान को टटोलने का प्रयास किया तो कई शिक्षक फेल हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही कि जिस जीएसटी को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है, उसके बारे में शिक्षक अनभिज्ञ हैं।
शिक्षकों का स्थानीय सामान्य ज्ञान भी अधूरा है। किसी को शिक्षा मंत्री तो किसी तो जिला शिक्षा पदाधिकारी का नाम तक पता नहीं। जीएसटी के बारे में किसी ने कहा-वही न जिसमें रतन टाटा और लता मंगेशकर आयी थी। शिक्षा मंत्री के नाम पर तो कई शिक्षकों ने कहा, वे तो हर दिन बदलते हैं। कितनों का नाम याद रखा जाए। एक शिक्षिका ने तो यहां तक कह दिया कि शिक्षा मंत्री होगा कोई लालू का बेटा। इतना ही नहीं वे कलेक्टर, एसएसपी के भी नाम नहीं जानते। ऐसे में शिक्षकों के ज्ञान पर सवालिया निशान खड़ा होता है कि आखिर वे बच्चों को क्या पढ़ाते होंगे?
कहा, आज तक जो राष्ट्रपति हैं वह कल नहीं रहेंगे। ऐसे में नाम कब तक याद रखेंगे
मोक्षदा प्राथमिक बालिका विद्यालय की शिक्षिका से सवाल
- मैडम जीएसटी का फुल फॉर्म पता है?
जवाब :
 अभी तो कई दिनों से फुर्सत नहीं हुई, टीवी देखा नहीं है।
- मैडम स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं?
जवाब :
 मंत्री तो हर दिन बदलते हैं। आज तक जो राष्ट्रपति हैं वह कल नहीं रहेंगे। ऐसे में नाम कब तक याद रखेंगे।
- डीएम का नाम तो जानती होंगी?
जवाब :
 नहीं...हमलोग चार बजे तक स्कूल में ही रहते हैं। स्कूल से समय नहीं मिलता कि कहीं और ध्यान दें
- एसपी का नाम क्या है?
जवाब :
 ध्यान नहीं आ रहा
- मुक्ति विद्यालय की शिक्षिका से सवाल
- जीएसटी क्या है ?
जवाब
: है कुछ....जीएसटी...वही है न जिसमें रतन टाटा, लता मंगेशकर आई थी। हां..हां..पता है। वही जो है बहुत अच्छा है।
- जीएसटी का फुलफॉर्म क्या है?
जवाब :
अभी तो नहीं पता, अभी ज्यादा दिन कहां हुआ है।
- राज्य के शिक्षा मंत्री कौन हैं?
जवाब :
 शिक्षा का मंत्री कौन है? अभी तो ध्यान नहीं आ रहा। बस दिमाग से निकल गया।
- डीएम का क्या नाम है?
जवाब :
 नहीं पता
सवाल : एसएसपी का क्या नाम है?
जवाब :
नहीं पता
- जिला शिक्षा पदाधिकारी का क्या नाम है?
जवाब :
 नहीं पता
बरहपुरा मिडिल उर्दू स्कूल के शिक्षक से सवाल
- जीएसटी क्या है?
जवाब :
 जेएसटी? (कुछ सोचते हुए) एसटी के बारे में क्या?
- देश में कौन-कौन सा टैक्स लिया जाता है?
जवाब :
महिला शिक्षक की तरफ इशारा करते हुए-मैडम ज्यादा जानकार हैं उनसे पूछिए
- (मैडम से) जीएसटी क्या है?
जवाब :
 नहीं पता है
- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का क्या नाम है?
जवाब :
 पता नहीं...होगा लालू का कोई बेटा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();