Facebook

Govt Jobs : Opening

2018 में 4000 शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ग 3 से जाएंगे वर्ग 2 में मगर रखी ये शर्त

 रायपुर . शिक्षाकर्मियों के लम्बे हड़ताल के बाद अब नए साल में खुशी की खबर आई है। वर्ग 3 के शिक्षाकर्मियों को लाइब्रेरियन में प्रमोशन का आदेश जारी हो चुका है।पंचायत विभाग के उप सचिव तारण प्रकाश सिन्हा के
आदेश से जारी पत्र में सभी जिला पंचायत सीईओ को ये निर्देश दिया गया है कि अर्हता पूरा कर रहे सहायक शिक्षक पंचायत को लाइब्रेरियन के पद पर प्रमोशन दिया जाये। इस प्रमोशन के साथ वो शिक्षाकर्मी जो वर्ग-3 के हैं प्रमोशन पाने के बाद लाइब्रेरियन यानि वर्ग-2 के शिक्षाकर्मी के समकक्ष हो जायेंगे। जिसके बाद उन शिक्षाकर्मियों को वर्ग-2 की तरह ही वेतन भत्तो का लाभ मिलेगा।

Read More: इस अस्पताल में देखिए मौत का तांडव, जब चारों ओर सुनाई पड़ रही थी मांओं की चीखें

लंबे समय से शिक्षक मोर्चा ने इस बात की मांग रखी थी कि खाली पड़े लाइब्रेरियन के पद को प्रमोशन के माध्यम से भरा जाए। शिक्षाकर्मियों के आंदोलन के दौरान भी मोर्चा ने पंचायत विभाग के सामने इस मांग को रखा था कि वैसे शिक्षाकर्मी जिनके पास बी.लिब की डिग्री है और प्रमोशन की अर्हता हासिल कर ली है, उन्हें लाइब्रेरियन के खाली पड़े पदों पर प्रमोशन दिया जाये।प्रमोशन को हरी झंडी देते हुए पंचायत विभाग ने पत्र जारी कर दिया है जो काफी महत्वपूर्ण और अच्छी खबर है शिक्षाकर्मियों के लिए।

Read More: आखिर क्यों यहां स्वामी विवेकानंद का नाम लेना मना है! ये है बड़ी वजह

शिक्षाकर्मी मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र दुबे ने इस आदेश का स्वागत किया और कहा - डिग्रीधारी होने के बावजूद शिक्षाकर्मियों को जिला पंचायतों द्वारा पदोन्नति नहीं दी जा रही थी। रिक्त पदों की पूर्ति भी होगी और शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर पंचायत विभाग के संचालक से चर्चा की गई थी और उनके सामने मांग रखी गई थी की सहायक शिक्षक पंचायत को शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नति दी जाए।वीरेंद्र दुबे ने भी पंचायत विभाग के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इस आदेश से लंबे समय से प्रमोशन का रास्ता देख रहे शिक्षाकर्मियों को बैकडोर से प्रमोशन का माध्यम मिलेगा, ये विभाग की अच्छी पहल है। इसकी सराहना करनी चाहिये।
shikshakarmi promotion in chhattisgarh

लगभग 4000 पद हैं खाली
पूरे प्रदेश में लाइब्रेरियन के करीब चार हजार पद खाली पड़े हैं। ऐसे में वर्ग तीन के शिक्षाकर्मियों के पास एक बड़ा मौका है, कि वो इन पदों में समायोजित हो जायें, क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक 7 साल की सेवा शर्त और बी.लिब की डिग्री वाले वर्ग-तीन के शिक्षाकर्मियों की संख्या करीब 4000 हजार ही है ऐसे में वर्ग तीन के शिक्षाकर्मियों के पास वर्ग-2 के शिक्षाकर्मियों के समकक्ष आने का बेहतर मौका है क्योंकि लाइब्रेरियन का पद वर्ग-2 के शिक्षाकर्मियों के समकक्ष होता है।

प्रमोशन की ये है शर्त
प्रमोशन के लिए शिक्षाकर्मियों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री या स्नातक होना चाहिये, या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से लाइब्रेरी साइंस में एक वर्षीय डिप्लोमा होनी चाहिये। शैक्षणिक अर्हता के साथ 7 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मी ही प्रमोशन के हकदार होंगे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();