Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन पर ग्रामीण व पंचायत विकास विभाग ने लगाई रोक

ढाई हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मी वर्ग 3 को प्रमोशन के लिए कुछ महीनों का और इंतजार करना पड़ सकता है। 26 मार्च को ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग ने जिला पंचायत सीईओ को एक पत्र जारी करते हुए सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत के पदों पर प्रमोशन के लिए फिलहाल रोक लगाने का निर्देश दिया है।


पत्र में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से खाली पदों की जानकारी मिलने के बाद जिपं को पद की संख्या दी जाएगी और उसके बाद प्रमोशन किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर ऐसे पदों की जानकारी मांगी गई है।

जिपं की ओर से ऐसे शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार की जा रही है। जिसमें 2850 शिक्षकों का नाम शामिल हैं। इसमें कुछ शिक्षकों का नाम छूट गया है तो उसे जोड़ने के लिए दावा आपत्ति मंगवाई गई है। फिर फाइनल सूची बनाने की बात कही जा रही है। शिक्षा विभाग से रिक्त पदों की जो जानकारी चाही गई है उसे विभाग को बनाने में डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है। जब तक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सूची नहीं सौंपी जाएगी तब तक प्रमोशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।

जिपं की ओर से जो सूची तैयार की जा रही है उसमें सभी शिक्षाकर्मी वर्ग 3 को प्रमोशन मिलना संभव नहीं है। दूसरी ओर 1998 में भर्ती होने वाले शिक्षाकर्मी वर्ग तीन के शिक्षक भी प्रमोशन के लिए अभी बाकी है। शेष लोगों को केवल वरिष्ठता का लाभ मिलेगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();