Facebook

Govt Jobs : Opening

सरकार की जय हो... 3 सौ से अधिक शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं

राजनांदगांव / खैरागढ़. शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद जहां संविलियन वाले शिक्षाकर्मियों को जुलाई माह के अंतिम दिन ही वेतन प्राप्त हो गया। तो दूसरी ओर बिना संविलियन वाले शिक्षाकर्मियों को इस माह फिर से वेतन के लाले पड़ गए है।

अधिकारी कह रहे फंड नहीं
शिक्षा विभाग में शिक्षाकर्मियों के वेतन के लिए फंड नही होने के कारण ऐसे शिक्षाकर्मियो को जुलाई का वेतन नही मिल पाएगा जिनका संविलियन नही हो पाया है। फंड की कमी के कारण शिक्षा विभाग भी वेतन की कार्यवाही तैयार करने के बाद शांत बैठ गया है। संविलियन होने से बचे 3 सौ से अधिक शिक्षाकर्मियों को इस माह वेतन के लिए फिर से तरसना पड़ेगा।
त्योहारो से भरा माह
अगस्त में ही प्रमुख त्योहारों की शुरूआत हो रही है। ब्लाक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पूर्व एक हजार से अधिक शिक्षाकर्मियों को वेतन के लिए दो करोड़ दस लाख रूपये से अधिक का फंड लगता था। संविलियन के बाद बचे शिक्षाकर्मियों के लिए अब लगभग प्रतिमाह 55 लाख रूपये की जरूरत होगी। जून माह तक का वेतन भी शिक्षाकर्मियों को पूरी तरह भुगतान किया गया जिसमें जिले से मिले फंड की राशि पूरी तरह खत्म हो गई। अब फंड की व्यवस्था होने पर ही वेतन मिल पाएगा। अगस्त माह में नागपंचमी, रक्षाबंधन, हरेली, जैसे त्योहार है।
फंड के लिए भेजा है पत्र
जुलाई माह में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद संविलियन की कार्यवाही के लिए जुटे शिक्षा विभाग ने संविलियन की कार्यवाही तो समय में पूरी कर ली लेकिन आठ साल से कम वाले शिक्षाकर्मियों के वेतन के लिए फंड की व्यवस्था नही कर पाया। ब्लाक में 1041 में 722 शिक्षाकर्मियों को जुलाई से संविलियन का लाभ मिल गया। इन संविलियन वाले शिक्षाकर्मियों की त्वरित कार्यवाही करने के चलते जुलाई माह का वेतन भी जुलाई के अंतिम दिन खातों में पहुंच गया। लेकिन बिना संविलियन वाले शिक्षाकर्मियों के वेतन के लिए फंड नही मिलने के कारण जुलाई का वेतन अटक गया है। अधिकारियों ने बताया कि बिना संविलियन वाले शिक्षाकर्मियो को वेतन देने जिला कार्यालय को फंड के लिए तीन बार पत्र व्यवहार किया गया है शासन से ही फंड नही आने के कारण जुलाई का वेतन नही दिया जा सका है।

तीन बार किया गया पत्र व्यवहार
बीईओ खैरागढ़, महेश भुआर्य ने कहा कि बिना संविलियन वाले शिक्षा कर्मियों के वेतन के लिए फंड नही है फंड के लिए उच्च कार्यालयों को तीन बार पत्र व्यवहार किया गया है। अभी शासन से ही आबंटन नही होने की जानकारी है, फंड आते ही वेतन का भुगतान करने की तैयारी है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();