Facebook

Govt Jobs : Opening

संविलियन के बाद जिले के 6 हजार शिक्षकों को गतिरोध भत्ता नहीं मिला

बिलासपुर | संविलियन किए गए एलबी संवर्ग के 6 हजार शिक्षकों को मिलने वाले 6 सौ रुपए गतिरोध भत्ता काट दिया गया, जबकि गतिरोध भत्ता काटे बिना राशि जारी करने शासन का स्पष्ट आदेश हैं।
संघ का कहना है कि डीईओ ने स्कूलों के प्राचार्यों को गतिरोध भत्ता काटने के निर्देश दिए थे, इसलिए वेतन में यह भत्ता काट दिया गया। शिक्षक संघ ने सोमवार को डीईओ को ज्ञापन सौंपकर गतिरोध भत्ता प्रदान करने की मांग की। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के 6 हजार शिक्षक एलबी संवर्ग को 600 रुपए गतिरोध भत्ता नहीं मिला है। स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किए गए शिक्षक एलबी संवर्ग को सातवें वेतनमान पे मैट्रिक्स के आधार पर वेतन प्रदान करते हुए ई संवर्ग एवं टी संवर्ग की शिक्षकाें के भांति समस्त भत्ते सहित वेतन भुगतान करने शासन द्वारा निर्देश दिया गया। डीईओ ने इसका पालन नहीं किया और शिक्षकों के गतिरोध भत्ता का भुगतान नहीं किया गया। संघ का कहना है कि अगस्त के वेतन में गतिरोध भत्ता जोड़कर वेतन भुगतान करने एवं जुलाई के वेतन की गतिरोध भत्ते की एरियर्स राशि प्रदान करने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया जाए। डीईओ हेमंत उपाध्याय का कहना है कि संविलियन किए गए शिक्षकों ने गतिरोध भत्ता कटने के संबंध में लिखित में शिकायत की है। मामले की जांच की जाएगी। इस दौरान संजय शर्मा, मनोज सनाढ्य, वासुदेव पांडे, संतोष सिंह, करीम खान, सुभाष त्रिपाठी, रामेश्वर गुप्ता, राजेश पांडे, आशीष गुप्ता, सुनील पांडे, कौस्तुभ पांडे, विनय मौर्य, धीरेंद्र पाठक, भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();