vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं: CG TET Result 2022
परीक्षा परिणाम में पात्र एवं अपात्र दर्शाया गया है। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर वेबसाइट से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नियंत्रक नेशनिवार को बताया कि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने टीईटी की परीक्षा आयोजित की थी।18 सितंबर को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परिणाम जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में तीसरी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा
टीईटी परीक्षा शिक्षक नियुक्त होने के लिए अनिवार्य योग्यता है। यह परीक्षा केवल शिक्षक बनने की पात्रता तय करेगा। इसे शिक्षक नियुक्ति का आदेश नहीं माना जा सकता। एक बार परीक्षा पास करने के बाद पात्रता आजीवन बनी रहेगी। अंक सुधार के लिए बाद की फिर से टीईटी परीक्षा दी जा सकती है। छत्तीसगढ़ में तीसरी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है। शिक्षक चयन के समय इस परीक्षा के अंक अधिभार के रूप में प्रयोग में लाए जा सकते हैं।
हालांकि, पेपर 1 की परीक्षा में 2.96 लाख (2,96,162) और पेपर 2 में 2.53 लाख (2,53,480) उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए। इस प्रकार, पेपर 1 में 1.20 लाख (1,20,765) और पेपर 2 में 1.1 लाख (1,10,558) यानि कुल 2.3 लाख उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।