Facebook

Govt Jobs : Opening

शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, मचाया हंगामा; DEO ने किया सस्पेंड

 Surguja News: नशे के दशा में स्कूल पहुँचकर हंगामा मचाने वाले सहायक शिक्षक एलबी को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद सहायक शिक्षक को बीइओ कार्यालय बतौलि में संलग्न किया गया है। गौरतलब है कि संकुल केंद्र शिवनाथपुर के प्राथमिक शाला ढोढ़ीडीपा में बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर द्वारा निरीक्षण के दौरान वहाँ पदस्थ सहायक शिक्षक नागेश्वर राम नागदेव नशे में धुत पाया गया।


शिक्षक नशे में इस कदर धुत था कि स्कूल के फर्श में लेटने के बाद वहाँ से उठ नही पा रहा था। इस दौरान स्कूल में शिक्षक का हंगामा भी जारी था। जिससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। शिक्षक की ऐसी हालत देख ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच एवं संकुल समन्वयक की मौजूदगी में नशे में धुत शिक्षक का पंचनामा बनवाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डीईओ को पूरे मामले से अवगत कराया गया। डीईओ डॉ संजय गुहे ने इसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान सहायक शिक्षक एलबी को बीइओ कार्यालय बतौलि में संलग्न किया गया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();