Facebook

Govt Jobs : Opening

Chhattisgarh: एबीपी लाइव की खबर का असर, आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवा को मिली कंप्यूटर टीचर की नौकरी

 Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एबीपी लाइव के खबर का असर हुआ है. नक्सलगढ़ के युवा जुगल किशोर कोर्राम को कलेक्टर ने उसकी आर्थिक स्थिति और बीमारी को देखते हुए कोलेंग के बालक आश्रम शाला में कम्प्यूटर शिक्षक की नौकरी दी है. दरअसल, नक्सल प्रभावित चांदामेटा गांव का रहने वाला युवा जुगल किशोर कोलेंग में

प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद राजधानी रायपुर से बीटेक कर रायपुर में ही एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रहा था, लेकिन अजीब बीमारी से पीड़ित होने की वजह से जुगल की तबीयत बिगड़ने लगी और ऐसे में नौकरी भी छूट गई.

अपनी बीमारी के ईलाज के लिए सारी जमा पूंजी खर्च हो गयी, पैसे के अभाव में जुगल का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और इलाज के लिए अपना घर और खेत बेचने की नौबत आ गई, जिसके चलते एबीपी लाइव ने खबर के माध्यम से जुगल ने बस्तर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई थी. जुगल की स्थिति को लेकर एबीपी लाइव ने प्रमुखता से खबर चलाई जिसके बाद कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए न सिर्फ जुगल को कोलेंग आश्रम शाला में कम्प्यूटर शिक्षक की नौकरी दी, बल्कि ईलाज की व्यवस्था भी करने की बात कही है.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();