CG TET Result 2024 Link: छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अहम जानकारी सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CPEB) ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (GC TET) 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की पीडीएफ भी जारी कर दी गई है।
CG TET Result 2024 Download: नतीजे जारी
छत्तीसगढ़ टीईटी
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के अंतिम नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस
वर्ष सीजीटीईटी परीक्षा 23 जून, 2024 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे
तक आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा की आंसर की 8 अगस्त को जारी की गई थी।
आंसर की पर आपत्ति करने की विंडो 16 अगस्त 2024 को बंद कर दी गई थी। वहीं
अब इस परीक्षा का परिणाम फाइनल आंसर की के साथ जारी हो गए हैं। अभ्यर्थी
खबर में दिए लिंक से सीधे अपना रिजल्ट और उत्तर कुंजी देख सकते हैं।
Download CG TET Result 2024: ऐसे देखें अपना स्कोर
लिंक के
अलावा अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) 2024 का रिजल्ट
देखने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है।
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको CG TET 2024 रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता
दें कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के पात्र
हो जाते हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) राज्य स्तर पर
आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
( CPEB) द्वारा किया जाता है। सीजी टीईटी परीक्षा दो पेपर में आयोजित की
जाती है - पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो
कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 उन
उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते
हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा में पास होने के लिए श्रेणी के मुताबिक अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक चाहिए। वहीं एससी और एसटी और ओबीसी अभ्यर्थियों को यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है।