Facebook

Govt Jobs : Opening

संविदा शिक्षकों के दम पर चलेगा आत्मानंद इंग्लिश स्कूल

 कोरबा(नईदुनिया न्यूज)। आत्मानंद स्कूलों को संचालन नियमित के बजाए संविदा शिक्षकों के भरोसे होगा। जिले के करतला, कटघोरा, पौड़ी उपरोड़ा, हरदी बाजार, पंप हाउस एवं पाली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिस स्कूलों में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय 121 पद के आवेदन 18 अगस्त तक लिया जाएगा। शिक्षकों की भर्ती ऐसे समय में शुरू की जा रही है जब सत्र की शुरूवात को डेढ़ माह से अधिक समय बीत चुका है। जब तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक यहां दाखिल होने के वाले बच्चों को निकटवर्ती हिंदी स्कूल के दोहरा प्रभार वाले शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई करनी होगी।

आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन का यह दूसरा वर्ष है। इसके बावजूद नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों कों जुगाड़ के शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई करनी होगी। जिले के अभ्यर्थी पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट अथवा जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकीय श्रेणी के पदों में व्याख्याता अंग्रेजी के छह, गणित के तीन, भौतिक विज्ञान के चार, जीव विज्ञान के तीन, रसायन विज्ञान के चार, सामाजिक विज्ञान के पांच पद रिक्त है। इसी प्रकार प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला(अंग्रेजी माध्यम) के चार , प्रधान पाठक प्राथमिक शाला(अंग्रेजी माध्यम) के तीन खाली हैं। शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) कला विषय के पद, अंग्रेजी विषय के चार, विज्ञान विषय के तीन व गणित विषय के चार पद खाली है। इसी प्रकार व्यायाम शिक्षक के तीन पद, कम्प्यूटर शिक्षक के चार, सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) के 22, ग्रंथपाल के तीन, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला के कुल नौ, लेखापाल सहायक ग्रैड दो के चार पद, सहायक ग्रेड तीन के पांच, भृत्य के 17 पद, चौकीदार के छह पदों सहित कुल 121 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

जिले के करतला कटघोरा तथा पौड़ी उपरोड़ा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हिंदी माध्यम के 21 शैक्षणिक पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इन पदों में व्याख्याता हिंदी के छह पद, व्याख्याता संस्कृत के तीन, व्याख्याता गणित के तीन, जीव विज्ञान के तीन पद शामिल है। इसी प्रकार हिंदी तथा संस्कृत विषय के शिक्षको के कुल छह पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

दीपका बालको दर्री में भी होगा संचालन

जिले में दो वर्ष के भीतर छह सरकारी अंग्रेजी स्कूलों की शुरूवात हो चुकी है। शिक्षा विभाग के अधिकारी की माने तो दीपका, बालको और दर्री में भी स्कूल खोलने की मांग की गई है। आगामी वर्ष में इसकी स्वीकृति मिलने की संभावना है। बहरहाल निजी अंग्रेजी स्कूलों में बढ़ती फीस से अभिभावक हलकान हैं। शहरी क्षेत्र में बेहतर ढंग सरकारी अंग्रेजी स्कूलों के संचालन से निजी स्कूलों की मनमानी रूकेगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();