Facebook

Govt Jobs : Opening

नौवीं से बारहवीं तक के सभी 81 बच्चों को पढ़ा रहे दो टीचर

भिलाई। ब्यूरो स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाकर शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने में लगी शिक्षा विभाग का हाल यह है कि देवबलोदा उच्चतर माध्यमिक स्कूल की चार कक्षाओं को दो टीचर पढ़ा रहे हैं। यहां नौंवी से बारहवीं कक्षा में कुल 81 बच्चे हैं। डेढ़ माह पहले इस स्कूल से प्राचार्य सहित चार टीचर का तबादला कर दिया गया। इसके बाद से प़ ढाई व्यवस्था ही चौपट हो गई॥
अब गुस्साए ग्रामीण 30 सितंबर को तालाबंदी करने वाले हैं।
चरोदा नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीण वार्ड देवबलोदा में सन 2011 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल शुरू किया गया। 49 लाख की लागत से सन्‌ 2014 में स्कूल भवन का निर्माण हुआ, परंतु स्कूल में सेटअप नहीं दिया गया। प्राचार्य के अलावा 5 शिक्षक स्कूल में थे। बीते अगस्त माह में शिक्षा विभाग ने प्राचार्य व चार शिक्षकों का तबादला किया गया।
इनका किया तबादला
10 अगस्त को शिक्षक रुद्र कुमार अंगारे (हिन्दी) का तबादला मोरिद स्कूल, गोविंद दास कुर्रे (सामाजिक अध्ययन) का तबादला जेपी नगर स्कूल, सन्‌ 2012 से इस स्कूल में अटेचमेंट पर रहे जोसफ चाको (विज्ञान) को दुर्ग बहुउद्देशीय स्कूल व 27 अगस्त को प्राचार्य जीएस चंद्राकर का तबादला कर दिया गया। इस दौरान 16 अगस्त को रुद्र कुमार, गोविंद दास व जोसफ चाको को वापस भेजने के आदेश हुआ। केवल जोसफ चाको 6 सितंबर को अटैचमेंट पर वापस आए।
इन्हें भेजा पर नहीं आए
अब देवबालोदा स्कूल में एक मात्र शिक्षक शिल्पा पारथोड़े (गणित) ही रह गई। इसके बाद जब ग्रामीणों ने दबाव डाला तो डीईओ ने 7 सितंबर को कौशलेन्द्र भारद्वाज कुगदा, वेद प्रकाश ठाकुर सिरसाकला स्कूल से यहां तबादला किया, परंतु दोनों ने आने से इंकार कर दिया। फिर बीईओ कार्यालय से सिरसा कला से अमल कुमार निर्मलकर को देवबलोदा के लिए तबादला आदेश जारी किया गया।
साइंस टीचर पढ़ा रहे हिंदी-अंग्रेजी
कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं कला संकाय का है। इस संकाय में इतिहास, राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र विषय पढ़ाने वाला कोई शिक्षक नहीं है। वर्तमान में गणित शिक्षिका शिल्पा द्वारा हिन्दी व विज्ञान शिक्षक जोसफ अंगे्र जी की क्लास लेते हैं। शेष विषय बच्चे खुद पढ़ रहे हैं।
बेहतर परिणाम रहा
इस स्कूल में ऐसे बच्चे ही पढ़ाई कर रहे हैं जिनके परिजन उन्हें निजी स्कूल में नहीं भेज सकते। इस स्कूल में बीते वर्ष में परीक्षा परिणाम कक्षा दसवी में 75 प्रतिशत व बारहवीं में 82 प्रतिशत रहा। दसवीं में स्कूल की टॉपर को 76.3 व बारहवीं में टॉपर को 82.2 प्रतिशत अंक मिला। वर्तमान में स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों के पालक परेशान हैं। शाला विकास समिति के सदस्य स्थानीय विधायक, कलेक्टर, डीईओ, बीईओ व आयुक्त से फरियाद लगा चुके हैं।
इसलिए कतरा रहे शिक्षक
बताया जाता है कि उक्त स्कूल राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएस) से संचालित है। इस स्कूल में शिक्षकों का वेतन केन्द्र के मद से आता है। बताया जाता है कि तीन-चार माह के अंतराल में वेतन वर्तमान में आ रहा है। इसलिए शिक्षक आने से कतरा रहे हैं। चरोदा निगम के ही सोमनी व उरला स्कूल में भी शिक्षकों का अभाव है।
एक नजर मे दर्ज संख्या
कक्षा नवमीं40
कक्षा दसवीं26
कक्षा ग्यारहवीं08
कक्षा बारहवीं07
शाला विकास समिति के अध्यक्ष मोहन मार्कण्डेय, सदस्य हुकुम वर्मा, चद्रकांता मांडले, ललित वर्मा ने बताया कि प्रशासन उनकी मांग पर गंभीर नहीं है। कलेक्टर को ज्ञापन दे दिया गया है। 30 सितंबर को बच्चे शिक्षक की मांग को लेकर तालाबंदी करेंगे।
की है व्यवस्था
'देवबलोदा स्कूल में तीन शिक्षक आज अथवा कल में ज्वाइन कर लेंगे। कल फिर आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा बच्चो की प़ ढाई प्रभावित न हो, इसके लिए अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था भी की जाएगी।'
-आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();