व्यापम छत्तीसगढ़ की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 प्रथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) एवं छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 उच्च प्रथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन) के लिए 09 जनवरी 2022 को टीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को पुन: आवेदन के लिए 15 दिसंबर 2021 से 19 दिसंबर 2021 तक की सुविधा दी गई थी। लेकिन 19 दिसंबर को तकनीकी खराबी के कारण आवेदन नहीं लिए जा सके।
इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22-12-2021 निर्धारित की गई है। साथ ही आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 23 दिसंबर 2021 तक मौका रहेगा।
सीजी टीईटी की तिथि व समय-
सीजी टीईटी नोटिफिकेशन के अनुसार, टीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2022 को
होना है। हालांकि यह अभी संभावित तिथि है। सीजी टीईटी में पेपर-1 और पेपर-2
का आयोजन किया जाएगा।
पेपर-1 प्राथमिक स्तर के लिए होगा जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाना है वहीं पेपर-2 व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए होगा जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना होगा। पेपर-1 की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और पेपर-2 की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4:45 बजे तक होगी।