Pradhan Pathak Promotion News रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर की उदासीनता के चलते प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पदों पर अब तक पदोन्नति नही हो पाया है। शैक्षणिक वर्ष का आधा सत्र बीत जाने के बाद भी प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के 220 से अधिक पदों पर पदोन्नति अब तक लम्बित है।
कर्मचारी संगठन कार्यालय को जल्द पदोन्नति के लिए लगातार ज्ञापन देते आ रहे है उसके बाद भी आज-आज कल- कल बोलकर पदोन्नति अटका हुआ है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षा संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे एवं रायपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू ने संयुक्त बयान जारी करते हुये बताया कि प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के 220 पदों पर जुलाई की स्थिति में पदोन्नति हो जाना था परंतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लचर व्यवस्था के चलते अभी तक पदोन्नति सम्पन्न नही हों पाया है । कार्यालय द्वारा 11 नवम्बर तक कर्मचारियों से गोपनीय प्रतिवेदन मंगाया गया था उस हिसाब से अब तक पदोन्नति न हो पाने से कर्मचारियों में निराशा है।आगामी समय में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव है इस स्थिति में पदोन्नति पुनः बाधित होगी।
संगठन की ओर से महेश तिवारी, शेषनारायण साहू, रामनारायण साहू,उदय साहू, कैलास सिन्हा, मुकेश सलावत, जयप्रकाश साहू,विजय साहू, कीर्ति ठाकुर,सतीश देवांगन ,अनंत देवांगन, वेदराम साहू ने, शीला ठाकुर, दिनेश्वरी साहू,डिगेश्वरी साहू, टीकम देवांगन ने जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को जिले में प्रधानपाठक के समस्त रिक्त पदों पर शिघ्र पदोन्नति की मांग किया है।