एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर गौरेला ब्लॉक के 24 शिक्षक काम कहीं कर रहे हैं और वेतन उन्हें दूसरी जगह से दिया जा रहा है। अटैचमेंट का मामला सामने आने पर जिला शिक्षा विभाग ने शिकायत शाखा को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा है।
स्कूल शिक्षा और पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने शिक्षकों से गैरशिक्षकीय कार्य कराने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। जिला पंचायत सीईओ जेपी मौर्य ने पिछले दिनों सभी जनपद सीईओ को आदेश जारी कर गैरशिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षक संवर्ग को तत्काल उनकी मूल संस्था में रिलीव करने कहा था। यह आदेश जारी हुए एक माह बीत चुके हैं, लेकिन गौरेला ब्लॉक में इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग को बुधवार को शिकायत मिली कि गौरेला ब्लॉक के 24 शिक्षक अब भी अटैचमेंट की मलाई खा रहे हैं। ये शिक्षक बीईओ कार्यालय के अलावा आदिवासी विभाग के आश्रम व हॉस्टल में अटैच हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया है कि एक साल पहले इन संलग्न शिक्षक संवर्ग को जिला पंचायत द्वारा मूल संस्था के लिए रिलीव किया जा चुका है, लेकिन एक साल बाद भी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसकी प्रति कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व मुख्य सचिव को भेजी है। इस मामले में डीईओ हेमंत उपाध्याय का कहना है कि कुछ एक शिक्षकीय स्कूलों में अटैच शिक्षकों को रिलीव नहीं करने के निर्देश जारी हुए हैं। फिर भी शिकायत की जांच कराई जा रही है।
किस स्कूल में कौन शिक्षक अटैच
नाम पद मूल संस्था अटैच
एमडी नारंगे उच्च वर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला पिपरखुंटी बीईओ कार्यालय गौरेला
सौरभ साहू सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला बिट्टाटोला बीईओ कार्यालय गौरेला
अरविंद रोहणी सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला केंवची बीईओ कार्यालय गौरेला
अजीत लहरी शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला बेलपत बालक छात्रावास केंवची
अगस्टिन डियोडाेर शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला जोगीसार बालक आश्रम पडवनिया
परसराम परस्ते सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला बोइरडांड बालक आश्रम देवरगांव
शिवसिंह उद्दे सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला पकरिया बालक आश्रम करंगरा
संतोष रोहणी सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला करंगरा बालक छात्रावास कोरजा
शिवशंकर पैकरा सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला डुगरा बालक छात्रावास गाैरेला
क्लारिस लीना जोसेफ शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला धनगंवा कन्या छात्रावास गौरेला
दुर्गा सनेही सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला मानपुर कन्या छात्रावास खोडरी
धिरपाल सिंह सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला सेमरहा बालक छात्रावास अंधियारखोह
सुशीला परस्ते सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला बोइरडांड कन्या छात्रावास चुकतीपानी
कुमेश बैगा सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला धौरामुड़ा बालक आश्रम तवाडबरा
विजयपाल सिंह सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला धौरामुड़ा बालक अाश्रम आमाडोब
ओमप्रकाश अंचल शिक्षक पंचायत विकासखंड मरवाही बालक आश्रम बानघाट
तुलसीदास महिलांगे शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला नेवरीनवापारा बालक आश्रम नेवरी
सुनील कुमार घृतलहरे सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला टिकरखुर्द बालक आश्रम पंडरीपानी
उदय सिंह कंवर सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला औराढोढी बालक अाश्रम डुगरा
लक्ष्मीनिया उद्दे सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला भौक्सीटोला कन्या छात्रावास कोडगार
पुष्पा घृतलहरे उच्च वर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला लोहारी कन्या आश्रम गिरवर
उर्मिला भगत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला माझीटोला कन्या छात्रावास गौरेला
डिल्लन सिंह प्रधान पाठक माध्यमिक शाला डाहीबहरा गुरुकुल आवासीय छात्रावास गौरेला
गेंदा सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कन्हारी बालक छात्रावास टीकर
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
स्कूल शिक्षा और पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने शिक्षकों से गैरशिक्षकीय कार्य कराने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। जिला पंचायत सीईओ जेपी मौर्य ने पिछले दिनों सभी जनपद सीईओ को आदेश जारी कर गैरशिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षक संवर्ग को तत्काल उनकी मूल संस्था में रिलीव करने कहा था। यह आदेश जारी हुए एक माह बीत चुके हैं, लेकिन गौरेला ब्लॉक में इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग को बुधवार को शिकायत मिली कि गौरेला ब्लॉक के 24 शिक्षक अब भी अटैचमेंट की मलाई खा रहे हैं। ये शिक्षक बीईओ कार्यालय के अलावा आदिवासी विभाग के आश्रम व हॉस्टल में अटैच हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया है कि एक साल पहले इन संलग्न शिक्षक संवर्ग को जिला पंचायत द्वारा मूल संस्था के लिए रिलीव किया जा चुका है, लेकिन एक साल बाद भी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसकी प्रति कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व मुख्य सचिव को भेजी है। इस मामले में डीईओ हेमंत उपाध्याय का कहना है कि कुछ एक शिक्षकीय स्कूलों में अटैच शिक्षकों को रिलीव नहीं करने के निर्देश जारी हुए हैं। फिर भी शिकायत की जांच कराई जा रही है।
किस स्कूल में कौन शिक्षक अटैच
नाम पद मूल संस्था अटैच
एमडी नारंगे उच्च वर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला पिपरखुंटी बीईओ कार्यालय गौरेला
सौरभ साहू सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला बिट्टाटोला बीईओ कार्यालय गौरेला
अरविंद रोहणी सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला केंवची बीईओ कार्यालय गौरेला
अजीत लहरी शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला बेलपत बालक छात्रावास केंवची
अगस्टिन डियोडाेर शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला जोगीसार बालक आश्रम पडवनिया
परसराम परस्ते सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला बोइरडांड बालक आश्रम देवरगांव
शिवसिंह उद्दे सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला पकरिया बालक आश्रम करंगरा
संतोष रोहणी सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला करंगरा बालक छात्रावास कोरजा
शिवशंकर पैकरा सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला डुगरा बालक छात्रावास गाैरेला
क्लारिस लीना जोसेफ शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला धनगंवा कन्या छात्रावास गौरेला
दुर्गा सनेही सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला मानपुर कन्या छात्रावास खोडरी
धिरपाल सिंह सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला सेमरहा बालक छात्रावास अंधियारखोह
सुशीला परस्ते सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला बोइरडांड कन्या छात्रावास चुकतीपानी
कुमेश बैगा सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला धौरामुड़ा बालक आश्रम तवाडबरा
विजयपाल सिंह सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला धौरामुड़ा बालक अाश्रम आमाडोब
ओमप्रकाश अंचल शिक्षक पंचायत विकासखंड मरवाही बालक आश्रम बानघाट
तुलसीदास महिलांगे शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला नेवरीनवापारा बालक आश्रम नेवरी
सुनील कुमार घृतलहरे सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला टिकरखुर्द बालक आश्रम पंडरीपानी
उदय सिंह कंवर सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला औराढोढी बालक अाश्रम डुगरा
लक्ष्मीनिया उद्दे सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला भौक्सीटोला कन्या छात्रावास कोडगार
पुष्पा घृतलहरे उच्च वर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला लोहारी कन्या आश्रम गिरवर
उर्मिला भगत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला माझीटोला कन्या छात्रावास गौरेला
डिल्लन सिंह प्रधान पाठक माध्यमिक शाला डाहीबहरा गुरुकुल आवासीय छात्रावास गौरेला
गेंदा सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कन्हारी बालक छात्रावास टीकर
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC