Facebook

Govt Jobs : Opening

जिपं सीईओ ने 60 को थमाया बर्खास्तगी का नोटिस

अंबिकापुर । नईदुनिया न्यूज जिला पंचायत सीईओ अनुराग पांडेय ने बताया है कि 20 नवंबर से शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर परिवीक्षाधीन शिक्षक पंचायत संवर्ग को पदस्थापना विद्यालय में उपस्थित होने नोटिस जारी किया है।
जिला पंचायत द्वारा परिवीक्षाधीन कुल 54 व्याख्याता पंचायत एवं 5 शिक्षक पंचायत कर्मचारियों को तीन दिवस में कार्य पर उपस्थित होने व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है।
सीईओ ने बताया कि अंबिकापुर के 7, लखनपुर के 6, उदयपुर के 10, लुंड्रा के 14, बतौली के 9, सीतापुर के 6 एवं मैनपाट विकासखंड के 2 व्याख्याता पंचायत को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार उदयपुर के एक, लुंड्रा के 2, सीतापुर के एक एवं मैनपाट के एक, शिक्षक पंचायत कर्मचारियों को जिला पंचायत कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया है कि सहायक शिक्षक पंचायत के मामले में सभी जनपद पंचायतों के सीईओ द्वारा लगभग 100 परिवीक्षाधीन एवं नियमिति नहीं किए गए सहायक शिक्षक पंचायत को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने नोटिस जारी किया है। समय-सीमा में कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के विरुद्घ छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत संवर्ग भर्ती तथा सेवा शर्ते नियम 2012 के तहत एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को परिवीक्षाधीन कर्मचारियों का दैनिक प्रतिवेदन तैयार कर कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव करने निर्देशित किया है।
सीईओ ने दिया स्कूलवार निरीक्षण का निर्देश
जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपदों के सीईओ एवं बीईओ को विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंदोलनरत परिवीक्षाधीन एवं स्थानांतरित शिक्षक पंचायत संवर्ग की सूची तैयार कर विहित प्रावधानों के तहत विद्यालय में उपस्थित होने नोटिस जारी करने तथा तीन दिवस में उपस्थित न होने पर की गई आवश्यक कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजने कहा है। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();