महासमुंद। बच्चों की समुचित शिक्षा व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जिन शिक्षाधिकारियों के कंधे पर है, वे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभा रहे हैं, यह महासमुंद ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में देखने को मिला। जहां एक बीईओ और तीन एबीईओ में से एक भी जिम्मेदार अधिकारी गत दो दिन से मौजूद नहीं हैं।
एक लेखापाल को बीईओ का प्रभार सौंपकर सभी चारों अधिकारी तथाकथित अवकाश पर नदारद हो गए हैं। ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून को जब स्कूल खुला तो शिक्षण व्यवस्था की मानीटरिंग की महती जिम्मेदारी इन अधिकारियों पर है। बच्चों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं रखते हुए दो एबीईओ तो अपने भविष्य गढ़ने की चिंता करते हुए अवकाश का आवेदन देकर बिना अवकाश स्वीकृति केही पीएससी की परीक्षा देने के लिए नदारद हो गए हैं। अब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर इनके भविष्य का सवाल बताकर खबर प्रकाशित नहीं करने नईदुनिया से मिन्नतें भी अधिकारी कर रहे हैं। अधिकारियों को अपने कॅरियर की चिंता तो है, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के भविष्य की चिंता जरा भी नहीं।
मुख्यालय में नहीं रहते हैं बीईओ
खंड शिक्षाधिकारी पीके शर्मा जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर सरायपाली से आना-जाना करते हैं। मुख्यालय महासमुंद से ज्यादातर वे नदारद ही रहते हैं। इससे प्रशासनिक नियंत्रण का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। एक तरफ कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल अधिकारियों को मुख्यालय में निवासकर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता दिखाने पर जोर देते रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन के नाक के नीचे शिक्षा विभाग में इस कदर भर्राशाही पर प्रशासन की निगाह नहीं जाना यहां जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
चार में से एक भी अधिकारी नहीं
बीईओ कार्यालय पहुंचे नागरिकों की यह शिकायत कि यहां अधिकारी नहीं हैं, की तस्दीक करने शुक्रवार को पहुंचे इस प्रतिनिधि को चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। बीईओ पीके शर्मा के कक्ष में ताला लटक रहा था। एक एबीईओ तारिका सोरी कुंजाम के मातृत्व अवकाश पर लंबी छुट्टी में होने की जानकारी मिली। वहीं बीईओ शर्मा जिस एबीईओ गजेंद्र ध्रुव को प्रभार सौंपकर 25 जून तक अवकाश पर गए हैं। वे भी नदारद मिले। एबीईओ गजेंद्र धु्रव और हीना धालेन कथित तौर पर अवकाश का आवेदन देकर बिना सक्षम स्वीकृति के 16 से 18 जून तक पीएससी परीक्षा देने गए हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि जिला मुख्यालय के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में इस कदर अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन हैं? यहां लेखापाल केके चंद्राकर को बीईओ का प्रभार सौंपा गया है। वे यह बता पाने में असमर्थता जाहिर किए कि कौन-कौन, कब तक और किस कारण से अवकाश पर हैं ?
प्रभारी डीईओ नायर से सीधी बात
सवाल-प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी रहते हुए क्या आपने खंडशिक्षाधिकारी और एबीईओ को अवकाश पर जाने की अनुमति दी है?
जवाब- आवेदन आया होगा। मुझे याद नहीं कि मैंने किसी एबीईओ का अवकाश आवेदन स्वीकृत किया है। बीईओ शर्मा पहले से अवकाश पर हैं।
सवाल-क्या यह घोर लापरवाही का मामला नहीं है?
जवाब- शासकीय कार्यालय में अवकाश सामान्य बात है। आवकाश स्वीकृति के बिना यदि अधिकारी गए हैं, तो गंभीर मामला है।
सवाल-एबीईओ को अपने कॅरियर की चिंता है, लाखों बच्चों के अध्यापन व्यवस्था और कार्यालय में कामकाज प्रभावित होने की नहीं?
जवाब- अब मैं इसमें क्या कह सकता हूं। बच्चों की समुचित शिक्षा व्यवस्था हम सबकी जिम्मेदारी है।
सवाल- संबंधितों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाएगी?
जवाब- लंबी चुप्पी....... (बाद फोन काट दिए) ।
मुझे जानकारी नहीं
'मैं आज ही(शुक्रवार) अवकाश से लौटा हूं। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर समुचित कार्रवाई करेंगे। अधिकारियों के भविष्य का सवाल है, वे पीएससी की परीक्षा देने गए हैं, ऐसी जानकारी मुझे मिल रही है। बेहतर होगा इस मामले को आप ज्यादा तूल न दें ।
-राकेश पांडेय, जिला शिक्षाधिकारी-महासमुंद
'मैंने व्यक्तिगत आवश्यक कार्य से 13 जून से 25 जून तक अवकाश लिया है। अवकाश स्वीकृत कराकर एबीईओ ध्रुव को प्रभार सौंपकर रिलीव हुआ हूं। इस बीच अव्यवस्था हुई है तो मुझे जल्द ही ज्वाइन करना पड़ेगा।'
-पीके शर्मा, बीईओ-महासमुंद
गुमनाम है ब्लॉक शिक्षा कार्यालय
जिला शिक्षा कार्यालय से लगे कैंपस में ही बीते कई वर्षों से खंड शिक्षा कार्यालय लग रहा था। गत दिनों इसे बृजराज पाठशाला प्रांगण महासमुंद में स्थानांतरित किया गया। स्कूल परिसर में बीईओ कार्यालय है, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है। कार्यालय भवन अथवा परिसर में कहीं भी कार्यालय का नाम तक नहीं लिखा गया है। इस तरह गुमनाम कार्यालय खोले जाने से यहां पहुंचने वाले लोग पता पूछते भटकते रहते हैं। नवनिर्मित भवन में कार्यालय का नाम अथवा बोर्ड कुछ भी नहीं लगाया गया है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC