जगदलपुर |
नए शिक्षा सत्र के पहले ही दिन तोकापाल ब्लाॅक के स्कूलों में आधा दर्जन
शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटकर नोटिस
जारी कर जिला कार्यालय को सूचना दे दी गई है।
बीईओ आरएन ताटी ने 16 जून को ब्लाॅक के एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक शाला सड़कपारा करंजी स्कूल बंद था जिसे बीईओ ने खुलवाया और शिक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए दुबारा ऐसी लापरवाही न करने की हिदायत दी। इसके अलावा प्राथमिक शाला कुरेंगा की शिक्षिका पुष्पा टंडन·, प्राथमिक शाला माड़ियापारा कुरेंगा के प्रधानाध्यापक उमेश नेताम और शिक्षक नीलकंठ निषाद·, माध्यमिक शाला पलवा के शिक्षक लोकेश देवांगन बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह माध्यमिक शाला बाघनपाल, प्राथमिक शाला बाघनपाल, प्राथमिक पलवा, प्राथमिक शाला बाजारपारा करंजी आदि स्कूलों में दर्ज संख्या से कम बच्चों की उपस्थिति पाई गई।
नंगे पांव प्रार्थना में पहुंचे बच्चे
जगदलपुर। प्राथमिक शाला माड़ियापारा कुरेंगा में नंगे पांव स्कूल पहुंचे बच्चे प्रार्थना कर वापस चले गए।
निरीक्षण में पायी शिक्षकों की मनमानी
स्कूल खुलते ही पहले दिन कई शिक्षक 9 बजे की बजाय 11-12 बजे स्कूल पहुंचे तो कई शिक्षक दोपहर 1 बजे ही स्कूल बंद कर चलते बने। बीईओ ताटी ने कहा कि प्रतिदिन शालाओं में छापामार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के साथ इस साल स्वच्छता वर्ष भी चलेगा।
पूरे संभाग में 125 अनुपस्थित शिक्षकों का काटा गया वेतन
गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद स्कूल खुलने के पहले ही दिन 125 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनका एक दिन का वेतन काट दिया गया। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून को बकावंड के 10, दरभा के 35, लोहण्डीगुड़ा के 32, बस्तर के 15, बास्तानार के 4, तोकापाल के 11 और जगदलपुर ब्लाक के 18 शिक्षकों का वेतन अनुपस्थित होने के कारण काट दिया गया है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बीईओ आरएन ताटी ने 16 जून को ब्लाॅक के एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक शाला सड़कपारा करंजी स्कूल बंद था जिसे बीईओ ने खुलवाया और शिक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए दुबारा ऐसी लापरवाही न करने की हिदायत दी। इसके अलावा प्राथमिक शाला कुरेंगा की शिक्षिका पुष्पा टंडन·, प्राथमिक शाला माड़ियापारा कुरेंगा के प्रधानाध्यापक उमेश नेताम और शिक्षक नीलकंठ निषाद·, माध्यमिक शाला पलवा के शिक्षक लोकेश देवांगन बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह माध्यमिक शाला बाघनपाल, प्राथमिक शाला बाघनपाल, प्राथमिक पलवा, प्राथमिक शाला बाजारपारा करंजी आदि स्कूलों में दर्ज संख्या से कम बच्चों की उपस्थिति पाई गई।
नंगे पांव प्रार्थना में पहुंचे बच्चे
जगदलपुर। प्राथमिक शाला माड़ियापारा कुरेंगा में नंगे पांव स्कूल पहुंचे बच्चे प्रार्थना कर वापस चले गए।
निरीक्षण में पायी शिक्षकों की मनमानी
स्कूल खुलते ही पहले दिन कई शिक्षक 9 बजे की बजाय 11-12 बजे स्कूल पहुंचे तो कई शिक्षक दोपहर 1 बजे ही स्कूल बंद कर चलते बने। बीईओ ताटी ने कहा कि प्रतिदिन शालाओं में छापामार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के साथ इस साल स्वच्छता वर्ष भी चलेगा।
पूरे संभाग में 125 अनुपस्थित शिक्षकों का काटा गया वेतन
गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद स्कूल खुलने के पहले ही दिन 125 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनका एक दिन का वेतन काट दिया गया। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून को बकावंड के 10, दरभा के 35, लोहण्डीगुड़ा के 32, बस्तर के 15, बास्तानार के 4, तोकापाल के 11 और जगदलपुर ब्लाक के 18 शिक्षकों का वेतन अनुपस्थित होने के कारण काट दिया गया है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC