रायपुर
छत्तीसगढ़ में 14,580 शिक्षकों की भर्ती ( Chhattisgarh Teachers Recruitment News) को लेकर प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने शिक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती का काम 25 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश जारी कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से 14,580 पदों पर सीधी भर्ती के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजा जा चुका है।सीधी भर्ती का काम 25 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश
इसके मुताबिक, अधिकारियों को पोस्टिंग-ज्वाइनिंग से जुड़े सभी काम 25 अगस्त तक पूरा करके आयुक्त कार्यालय से अनुमोदन करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों से नियुक्ति आदेश जारी करते समय यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सबसे पहले जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं या जहां एक ही शिक्षक हैं, उनमें कैंडिडेट्स का चयन और पोस्टिंग की जाए।
स्कूलों में जरूरत के अनुसार होगी शिक्षकों की पोस्टिंग
निर्देश के मुताबिक, दिव्यांग और महिलाओं को खाली पदों के आधार पर जरूरी और सुविधाजनक जगहों के स्कूल में पोस्टिंग की जाए। हर शिक्षक की नियुक्ति का आदेश जारी किए जाए। नियुक्ति आदेश में राज्य सरकार की ओर से प्रोबेशन पीरियड के दौरान दिए जाने वाले वेतन और प्रोबेशन पीरियड की अवधि का वित्त विभाग की ओर से निर्देश का स्पष्ट उल्लेख किया जाए।
2023 के चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा- ‘मैं भी तो हूं’ कह कर रमन सिंह ने फिर जता दी दावेदारी
पोस्टिंग में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को प्राथमिकता
पोस्टिंग में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को प्राथमिकता दी जाए। हाईकोर्ट की ओर से जिन मामलों में पद रोकने के लिए या प्रक्रिया में स्थगन के निर्देश दिए गए हैं, उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।