बिलासपुर| डीईओ ने अपने काम से अनुपस्थित रहने पर 8 शिक्षकों को शोकाॅज
नोटिस जारी किया है। यह सभी शिक्षक बगैर आवेदन दिए स्कूल नहीं आए थे। डीईअो
ने इसके अलावा कई स्कूलों का निरीक्षण किया। डीईओ हेमंत उपाध्याय ने
प्रायमरी व मिडिल स्कूल धूमा,सरवानी, मिडिल स्कूल पोंड़ी,हाईस्कूल लिमतरी,
प्रायमरी व मिडिल स्कूल हरदी कला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दाैरान प्रायमरी स्कूल धूमा में रजनी बधीत, सतीश मिश्रा, सरोज सिंह, अलोनिका लकरा, संध्या शर्मा, स्वप्ना तिवारी, चैतराम कोठरी, सपना दास, सहायक शिक्षक पंचायत मिडिल स्कूल धूमा में इशाक खान, शिक्षक पंचायत प्रायमरी स्कूल सरवानी में संतोषी सिंगर और सहायक शिक्षक पंचायत बगैर आवेदन के अनुपस्थित मिले, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
करते हुए एक दिन का वेतन रोका गया है। सरकारी हाईस्कूल लिमतरी में छात्र-छात्राओं ने संविधान दिवस मनाया। इस दौरान डीईओ ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मिडिल स्कूल हरदीकला में व्यवस्थित संचालन के लिए प्रधान पाठक को जरूरी निर्देश व समझाइश दी।
निरीक्षण के दाैरान प्रायमरी स्कूल धूमा में रजनी बधीत, सतीश मिश्रा, सरोज सिंह, अलोनिका लकरा, संध्या शर्मा, स्वप्ना तिवारी, चैतराम कोठरी, सपना दास, सहायक शिक्षक पंचायत मिडिल स्कूल धूमा में इशाक खान, शिक्षक पंचायत प्रायमरी स्कूल सरवानी में संतोषी सिंगर और सहायक शिक्षक पंचायत बगैर आवेदन के अनुपस्थित मिले, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
करते हुए एक दिन का वेतन रोका गया है। सरकारी हाईस्कूल लिमतरी में छात्र-छात्राओं ने संविधान दिवस मनाया। इस दौरान डीईओ ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मिडिल स्कूल हरदीकला में व्यवस्थित संचालन के लिए प्रधान पाठक को जरूरी निर्देश व समझाइश दी।