रायपुर। छत्तीसागढ़ की
राजधानी रायपुर में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत इस बार 9574 बच्चों को
निजी स्कूलों में दाखिला मिलेगा। पिछले सप्ताह से इन सीटों पर एडमिशन के
लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। सप्ताहभर में अब तक शिक्षा विभाग
को करीब 1800 मिल चुके हैं।
दस मार्च तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
इन आवेदनों के आधार पर 12 मार्च को लॉटरी होगी। इससे यह पता चलेगा कि कौन
से विद्यार्थी को कौन सा स्कूल मिला है।
ऑनलाइन आवेदन में विद्यार्थियों से पांच
स्कूलों का ऑप्शन मांगा जा रहा है। इन्हें लॉटरी में शामिल किया जाएगा। बता
दें कि इस बार प्राइवेट स्कूलों की आरक्षित 25 फीसदी सीटें भरने के लिए
ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। रोजाना ही शहर के नोडल सेंटरों में बड़ी
संख्या में पैरेंट्स पहुंच रहे हैं। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि
दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक नोडल सेंटरों में यह आवेदन लिए जाएंगे। सीटों
की संख्या पिछली बार की तुलना में इस बार करीब तीन हजार ज्यादा है।
पैरेंट्स उम्र के अनुसार अपने बच्चों के आवेदन प्राइवेट स्कूलों की कक्षा
नर्सरी व पहली के लिए कर सकते हैं।