रायपुर। छत्तीसगढ़ के
2.5 लाख कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। दरअसल कर्मचारी
सातवे वेतनमान, शिक्षा कर्मियों के संविलयन समेत कई मुद्दों पर सरकार से
नाराज हैं। कर्मचारी पहले 25 फरवरी को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध
जताएंगे, यदि फिर भी मांगे पूरी नहीं हुई तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल
पर चले जाएंगे।
इसी को लेकर कर्मचारियों के विभिन्न
संगठनों ने बैठक की। बैठक में 23 मान्यता प्राप्त संगठन और 4 गैर मान्यता
प्राप्त संगठन शामिल हुए।
क्या है कर्मचारियों की मांग
कर्मचारियों में नाराजगी का कारण यह है की
उन्हें चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान नहीं दिए गए। इसे हर हाल में पाने के
साथ ही सातवें वेतनमान, मंत्रालय-विभागाध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारियों के
नया रायपुर क्षेत्र में सस्ते भूखंड, शिक्षक कर्मियों का संविलयन ,सभी
संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने, चाइल्ड केयर लीव, केंद्र के समान 7
प्रतिशत महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों को पूरा करने
की सरकार से मांग कर रहे हैं।