Facebook

Govt Jobs : Opening

आउटसोर्सिंग शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं

भानपुरी। बकावंड व बस्तर ब्लॉक के आउटसोर्सिंग शिक्षकों को 3 व 2 माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

शिक्षकों ने जानकारी में बताया कि बाकी ब्लॉकों में हर माह वेतन दिया जाता है पर बकावंड व बस्तर ब्लॉक में हमेशा वेतन देर से मिलता है। इस संबंध में जब शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा से चर्चा की तो बताया गया कि हर माह वितरण की राशि संबंधित कंपनी को दे दी जाती है। इसके बावजूद भी दो तीन माह से वेतन नहीं मिलना समझ से परे है। अन्य जिलों से पहुंचे आउटसोर्सिंग के शिक्षक ब्लॉक के दूरदराज सहित अंदरुनी क्षेत्र में अच्छी सेवा देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में दिन-रात जुटे हुए हैं फिर भी इन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से परिवार का गुजर बसर में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूर दराज से आए शिक्षकों को मकान किराया व राशन दुकानदार को भुगतान हर माह करना पड़ता है। शिक्षकों ने तत्काल वेतन दिलाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि आउटसोर्सिंग दो कंपनी प्राइम वन व कॉल मी चला रहे हैं। प्राइम वन में वेतन 15 हजार व कॉल मी में 17 हजार प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जा रहा है। कॉल मी कंपनी में हर माह शिक्षकों को वेतन भुगतान हो रहा है दूसरी कंपनी प्राइम में वन में दो-तीन माह होने के बाद एक माह का भुगतान करते हैं। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();