Facebook

Govt Jobs : Opening

इधर 20 हड़ताली शिक्षाकर्मी हुए निलंबित उधर हड़ताल के समर्थन में उतरे स्कूली बच्चे

भास्कर संवाददाता |बैकुंठपुर हड़ताली शिक्षकों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत संवर्ग के 20 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश सोमवार की शाम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति ने बताया कि अभी यह पहली कार्रवाई है।
आगे हड़तालियों के विरूद्ध और कड़ी कार्रवाई करने व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर शाम वीडिया कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम सीधे कलेक्टर से जानकारी ले रहे हैं।

शासन की ओर से हरी झंडी मिलते ही पहली किश्त के रूप में 20 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर कोरिया नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार की गई है। गौरतलब है कि जिले से बिना अनुमति के हड़ताल में गए शिक्षक पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। बीते 27 नवंबर से सभी शिक्षक अनाधिकृत रूप से आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे। इस कारण शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था।

गौरतलब है कि कारण बताओ नोटिस का समय अवधि में जवाब नहीं देने पर पंचायत संवर्ग के 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के विपरीत पाए जाने पर छत्तीसगढ़ पंचायत शिक्षक संवर्ग भर्ती एवं सेवा की शर्त नियम 2012 तथा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत की गई है।

ये शिक्षक हुए हैं निलंबित

जिन पंचायत संवर्ग के 20 शिक्षकों को हड़ताल करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इन शिक्षकों में भरतपुर विकासखण्ड के शिक्षक पंचायत हरफरा विद्यालय में पदस्थ उदय प्रताप सिंह, पीपरडांड विद्यालय में पदस्थ गंगाधर पाडे, पटना विद्यालय में पदस्थ अशोक गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा अमहर में पदस्थ अशोक शर्मा और बुंदेली विद्यालय में पदस्थ बृजेश शर्मा के अलावा अन्य लोगों के भी नाम शामिल हैं।

नोटिस का जवाब नहीं देने पर की गई कार्रवाई

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुर के सच्चिदानंद साहू, शासकीय उच्चतर विद्यालय मनसुख बैकुंठपुर के व्याख्याता पंचायत हरिकांत अग्निहोत्री,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेली के चेतनारायण सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, शासकीय.उमा.विद्यालय सारा के महेश शिवहरे,शासकीय विद्यालय झरनापारा के अशोक पैकरा, मनेंद्रगढ़ के शासकीय विद्यालय बुंदेली संजय ताम्रकार, अयूबलाल, शासकीय विद्यालय सुंदरपुर सोनहत जनपद अंतर्गत कार्यरत अनिल चंद्र बंजारेे, केशगंवा के रामजूठन साहू, कटगोड़ी के ईश्वर लाल राजवाड़े,शासकीय.विद्यालय भरदा के मधुसूदन साहू, उधनापुर विद्यालय से डेगमन राम राजवाड़े,के.प्रफुल्ल रेडडी और खड़गंवा के प्रमोद कुमार पांडे शामिल हैं। कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा ने बताया कि निलंबन की अवधि में उन्हंे जीवन निर्वाह भते की ही पात्रता होगी। पहले चरण के लिए 500 से अधिक शिक्षकों को निलम्बित करने की सूची तैयार कर ली गई है। सभी वर्ग 1,2,3 के शिक्षक पंचायत को कारण बताओ नोटिस दिया गया था पर उन्होंने जवाब नहीं दिया।

सोनहत/कटगोड़ी| शिक्षाकर्मियों की हड़ताल से ब्लाॅक के स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था के चौपट होने से अब स्कूली छात्र भी भविष्य को लेकर चिंतित नजर आने लगे हैं। यही वजह है कि शिक्षाकर्मियों की मांगों को सरकार द्वारा मान लेने के साथ ही शिक्षकों की स्कूलों में वापसी जल्द कराने को लेकर छात्र भी सड़क पर रैली निकाल रहे हंै। शिक्षाकर्मियों की मांगों के समर्थन में सोमवार को कटगोड़ी हायर सेकेंडरी , मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर शिक्षाकर्मियों की मांगो को मानकर उन्हें स्कूलों में जल्द भेजने की मांग की। छात्र संघ अध्यक्ष अजुमन ने कहा कि रैली के माध्यम से हम शिक्षाकर्मियों की मांग को शासन से मान लेने की अपील कर रहे हैं क्योंकि 15 दिनों से स्कूल में किसी तरह की पढ़ाई नहीं हो रही है। कुछ ही दिन बाद परीक्षा होनी है और पढ़ाई नहीं होने से कोर्स पूरा नही हो पाएगा। इसलिए शासन शिक्षकों की मांगों को मानकर उन्हें जल्द स्कूल में भेजे। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में छ:माही परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और शिक्षक हड़ताल पर हंै। इससे छात्र छात्राएं असमंजस में हैं। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();