Facebook

Govt Jobs : Opening

उच्च शिक्षा मंत्री बोले: हिन्दी को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की जरूरत

भिलाई. हमारे जिले और संभाग के श्रेष्ठ शिक्षक शुक्रवार को शिक्षक अलंकरण से नवाजे गए। कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने सभी शिक्षकों को शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दी दिवस के मौके पर अपनी बात रखी और कहा कि हिन्दी को और ज्यादा अपनाने की जरूरत है।
कोई कार्य हिन्दी के बिना संपन्न नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अंग्रेजी को महत्व देते हैं उसी तरह हिन्दी को भी हमें महत्व देना चाहिए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बचपन में अपने अंग्रेजी के कमजोर ज्ञान के बारे में भी कार्यक्रम में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागायुक्त दिलीप वासनीकर ने की। इस अवसर पर शिक्षक सम्मान सहित स्वच्छ विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम बीआईटी दुर्ग के सभागार में हुआ।
शिक्षक हुए सम्मानित
बीआईटी के सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू हुएइस कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाशपांडेय ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी हेंमत उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संभागायुक्त दिलीप वासनिकर ने भी अपने स्कूल के दिनों को याद कर कईसंस्मरण सुनाए।


यह शिक्षक हुए सम्मानित
शिक्षा श्री
रुपचंद जायसवाल- शासकीयउमा शाला कपादह, कबीरधाम
ऋतु सिन्हा- व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल सेक्टर 7
शैलजा सुरेश- व्याख्याता,शासकीय उमा शाला कोहका भिलाई
ज्ञानदीप
पवन कुमार सिंह- शिक्षक- शासकीय पूर्व माध्यमिकशाला पोटिया
रश्मि नामदेव- शिक्षक- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जेवरा-सिरसा
महेशकुमार साहू- प्रधानपाठक- शासकीय पूर्व माध्यमिकशाला मेडेसरा

शिक्षा दूत
आरती बंछोर-- शासकीय प्राथमिक स्कूल करंजा भिलाई
विजय शंकर डहरिया- शासकीय प्राथमिक स्कूल उमरपोटी
संजय कुमार गौतम- शासकीय प्राथमिक स्कूल- टोलागांव, भेंडसर
गोविंद नागवंशी- शसाकीय प्राथमिक शाला बरहापुर(धमधा)
तिजऊराम साहू- शासकीय प्राथमिक शाला पोटिया- धमधा
भूषण लाल साहू, - शासकीय प्राथमिक शाला मेडेसरा
राजेन्द्र कुमार मारकण्डेय- शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा, कौही
अरूणा साहू- शासकीय प्राथमिक शाला कुरुदडीह
हेमंत मढ़रिया- शासकीय प्राथमिक शाला गनियारी

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();