Facebook

Govt Jobs : Opening

सातवां वेतमान नहीं मिला अब शिक्षाकर्मी करेंगे तालाबंदी

रायपुर | शिक्षाकर्मियों ने एक बार फिर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार उनकी नाराजगी सातवां वेतनमान को लेकर है। उम्मीद के मुताबिक वेतनमान नहीं मिलने से नाराज शिक्षाकर्मी एकजुट हो रहे हैं। सभी गुटों ने एक साथ मिलकर स्कूलों में तालाबंदी के साथ सड़क पर उतरने को लेकर आपस में बातचीत शुरू भी कर दी है।
शिक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्हें अगर सातवां वेतनमान नहीं दिया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति के वीरेंद्र दुबे और केदार जैन ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा है कि शिक्षाकर्मी भी पूरी तरह से आशान्वित थे कि उन्हें वेतनमान दिया जाएगा। शासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया है। अप्रैल में शिक्षक प्रवेश उत्सव का बहिष्कार कर स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी। उसके बाद सभी संगठनों से आम सहमति बनाकर सड़क पर उतरा जाएगा। शिक्षाकर्मियों के सभी गुट इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();