Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जिले में 1848 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन

शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जिले में 1848 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन करने के लिए अभी 10 दिन ही शेष हैं। मंगलवार शाम 5 बजे तक शिक्षा विभाग को 1836 आवेदन मिल चुके थे। जिले में आरटीई के तहत 201 स्कूलों ने पंजीयन कराया है।
इनमें से 21 स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें एक भी आवेदन नहीं मिले हैं, वहीं 20 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें सीटों से 7 से 8 गुना आवेदन मिले हैं।

ऐसे स्कूलों में लॉटरी सिस्टम से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सबसे ज्यादा आवेदन धमतरी ब्लॉक मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिले हैं। यहां सीटों के मुकाबले 8 गुना आवेदन मिले हैं। 10 सीटों पर 78 आवेदन आए हैं। इसके बाद केन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल को सीटों के मुकाबले 7 गुना आवेदन आए हैं। 12 सीटों पर अब तक 83 आवेदन मिल चुके हैं।

सबसे ज्यादा सीट मॉडल स्कूल में

जिले के 201 स्कूलों में सबसे ज्यादा आरक्षित सीट मॉडल इंग्लिश स्कूल में है। यहां 60 सीट आरटीई के तहत बीपीएल परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। यहां सीटों के मुकाबले ढाई गुना आवेदन आए हैं। मंगलवार की स्थिति में 60 सीटों पर 141 आवेदन आए थे। इसके अलावा वंदे मातरम इंग्लिश और नूतन इंग्लिश स्कूल में सीटों के मुकाबले 5 गुना आवेदन मिले हैं। यहां 10 सीटों पर 57 और 15 सीटों पर 77 आवेदन मिले हैं। इसके अलावा धमतरी पब्लिक स्कूल में 16 सीटों पर 39, सर्वोदय हिन्दी स्कूल में 25 सीटों पर 59 सर्वोदय इंग्लिश स्कूल में 15 सीटों पर 44 आवेदन मिले हैं। सबसे ज्यादा सीटों पर मॉडल इंग्लिश स्कूल में ढाई गुना आवेदन मिले हैं। यहां 60 सीटों पर 141 आवेदन स्कूल को मिले हैं।

21 स्कूलों में एक भी आवेदन नहीं

जिले के 21 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें पालकों ने आवेदन नहीं किया है। शिक्षा विभाग इसका कारण बच्चों के घर की दूरी होना बता रहे हैं, वहीं पालक यहां अपने बच्चों को एडमिशन नहीं कराना चाहते। मंगलवार तक ऐसे में एक भी आवेदन नहीं मिले थे। सरस्वती ज्ञान मंदिर कुरूद, आर्यव्रत विद्या निकेतन सेमरा, सशिमं अंवरी, गोंडवाना प्रायमरी विद्या मंदिर गुहाननाला, होली हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहंदी मगरलोड, सशिमं मोहरेंगा, मधुबन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल परसवानी, सशिमं कुरूद, प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवनीखुर्द, महाश्वेता हायर सेकेंडरी स्कूल थूहा, सशिमं सलोनी आदि शामिल हैं।

प्राप्त आवेदनों की 1 अप्रैल से होगी स्क्रूटनी

प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की 1 अप्रैल से स्क्रूटनी की जाएगी, जो 7 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान कई आवेदन रिजेक्ट हो जाएंगे। इसमें जांच, पात्रता का निर्धारण और सीटों के आबंटन की प्रक्रिया होगी। इसके बाद छात्रों को लॉटरी की प्रक्रिया होगी। फिर छात्रों को चिन्हित स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। इनमें ज्यादातर कुरूद और मगरलोड ब्लाक के स्कूल शामिल हैं।

5 मई के बाद अनारक्षित होंगी सीटें, मिलेगा प्रवेश

जिला शिक्षा विभाग 25 अप्रैल तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके बाद सीटों से संबंधित जारी जानकारी डीपीआई को देना होगा। इसके बाद भी अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग या फिर गरीबी रेखा के लिए सुरक्षित रखी सीटें बच जाती है, तो उसे अनारक्षित किया जाएगा। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();