Facebook

Govt Jobs : Opening

सीईओ ने दी प्रमोशन की सूची, सदस्यों ने लिया पहले तबादला का निर्णय

दुर्ग (ब्यूरो)। शिक्षाकर्मियों की तबादला सूची पर जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति ने मुहर लगा दी है। जिले के करीब 44 शिक्षाकर्मियों का तबादला किया जाएगा। सोमवार को हुई सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में सीईओ ने शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन की सूची भी उपलब्ध कराई लेकिन सदस्यों ने पहले तबादला किए जाने का निर्णय लिया।

जिले में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन व तबादला को लेकर करीब दो माह से कवायद चल रही है। इस पर चर्चा के लिए सोमवार को जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, उपाध्यक्ष थानूराम साहू, जिला पंचायत सीईओ सतोविशा समाजदार सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने शिक्षाकर्मियों की तबादला सूची का अनुमोदन किया। बैठक में आपसी सहमति से तबादला और जिले से बाहर जाने के लिए प्राप्त प्रकरणों पर विचार किया गया। आपसी तबादला के 21 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया, जिसमें व्याख्यता पंचायत के 3, शिक्षक पंचायत के 6 व सहायक शिक्षक पंचायत के 12 प्रकरण शामिल हैं। सहायक शिक्षक पंचायत के तीन आवेदन पर निर्णय नहीं लिया गया है। इसी तरह तबादला पर जिले से बाहर जाने वाले पति-पत्नी के प्रकरण में 9 आवेदन मिले थे। जिसका बैठक में अनुमोदन किया गया। शिक्षक पंचायत के 5 और सहायक शिक्षक पंचायत के 9 प्रकरणों का भी अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष थानूराम साहू ने बताया कि बैठक में जिला पंचायत सीईओ द्वारा शिक्षाकर्मियों की पदोन्नाति सूची सौंपी गई लेकिन बैठक में तबादला पहले किए जाने का निर्णय लिया गया है।
लंबे समय से चला आ रहा विवाद
शिक्षाकर्मियों का पहले तबादला किया जाना है या उन्हें पदोन्नाति देनी है इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शिक्षाकर्मी संगठनों ने सीईओ व जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर पहले पदोन्नाति दिए जाने की मांग की थी। संगठन का कहना था कि जिले के शिक्षाकर्मियों को दो साल से पदोन्नाति नहीं मिली है। सामान्य सभा की पिछली बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षाकर्मियों के पदोन्नाति के संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी किए जाने की जानकारी सदस्यों को दी थी।
प्रमोशन के लिए रिक्त पदों की दी जानकारी
'सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में शिक्षाकर्मियों की तबादला सूची का अनुमोदन किया गया। प्रमोशन के लिए रिक्त पदों के पदों के संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने सूची उपलब्ध कराई है। प्रमोशन पर चर्चा बाद में की जाएगी।'
-माया बेलचंदन अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();