Facebook

Govt Jobs : Opening

समायोजन का इंतजार कर रहे स्कूलों के प्रधानपाठक

रायगढ़ । नईदुनिया न्यूज जिले में शासकीय स्कूलों का समायोजन दो साल पहले ही किया जा चुका है। लेकिन अभी तक उन स्कूलों में कार्यरत हेडमास्टरों को समायोजित नहीं किया जा सका है जिसके चलते अधिकतर स्कूलों में दो-दो हेडमास्टर पदस्थ हो गए है।
गौरतलब हो कि शासकीय स्कूलों के लगभग 260 शिक्षक और हेडमास्टरों को समायोजित करना था, जिनमें से अब हेडमास्टर ही समायोजन के लिए रह गए हैं। वहीं समायोजन से बढ़ी समस्या के चलते पिछले सत्र में तमनार क्षेत्र के बंद किए गए 10 स्कूलों को पुनः खोलने की प्रशासन तैयारी कर रहा है।
शासन के निर्देश पर दो साल पहले जिले के कुल 256 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया। जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, मिडिल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार इन स्कूलों में कार्यरत 260 कर्मचारियों को भी समायोजित होने वाले स्कूलों में जाना था। लिहाजा कुछ दिन पश्चात शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का समायोजन तो कर दिया, मगर हेडमास्टर लटक गए। ताजा उदाहरण के रूप में देखें तो रायगढ़ ब्लॉक के ग्राम नावापारा शासकीय प्राथमिक स्कूल में दो प्रधानपाठक कार्यरत हैं। इसी तरह जिले के और भी स्कूल हैं जहां दो से ज्यादा हेडमास्टर कार्यरत हैं। विभाग की अनदेखी से वह एक ही स्थान कार्य करने मजबूर हैं। इसी तरह युक्तियुक्तकरण वाले स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों को भी यहां से भेजा जा चुका है। ऐसे में सिर्फ प्रधानपाठकों को लटकाए रखना समझ से परे है।
असहज होते हैं हेडमास्टर
एक ही स्कूल में दो-दो हेडमास्टर होने से उन्हें काम करने में असहजता होती है। एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इससे उनकी पद की गरिमा खत्म हो रही है। शिक्षा विभाग को उनके बारे में प्रमुखता से सोचना चाहिए और उनका ट्रांसफर किसी ऐसे स्कूल में करना चाहिए। जहां उनके पद सुरक्षित रहे।
तमनार के समायोजित स्कूल फिर खुलेंगे
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले सत्र में तमनार ब्लॉक के बंद 10 स्कूलों को फिर से खोलने की कवायद की जा रही है। शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। विभागीय खबरों की मानें तो नये शैक्षणिक सत्र में तमनार ब्लॉक के हजारों बच्चे फिर से उसी स्कूल में पढ़ेंगे जहां दो साल पहले पढ़ाई करते थे। तमनार ब्लॉक के 10 स्कूलों में प्राथमिक शाला मडवाडूमर को लालपुर में मर्ज किया गया था। इसी तरह अजाक उरबा को शिक्षा उरबा में, बरबहली को भैंसगढ़ी, कन्या तमनार को बालक तमनार में, झरना को जनपद झरना में, फिटिंगपारा को झारगांव में, डीपापारा पतरापाली को पतरापाली में, भिथीकोना को जीवरी में, पाली को जोबरो में व कुम्हारपारा सरकारी स्कूल को गौरबहरी शासकीय विद्यालय में समायोजित किया गया था। इन स्कूलों के मर्ज होने के बाद यहां के विद्यार्थी और शिक्षक भी मर्ज स्कूलों में शिफ्ट हुए थे।
जनप्रतिनिधियों की मांग पर खुल रहे हैं स्कू ल
बंद पड़े स्कू लों को खोलने की मांग स्थानीय प्रतिनिधि प्रारंभ से करते रहे हैं। उनका कहना था कि इन स्कूलों को बंद करने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसर बंद स्कूलों क ो छात्रों की संख्या के आधार पर समायोजित किया गया था, लेकिन जिन स्कू लों में समायोजन किया गया वह वहां से काफी दूरी पर थे। इसीलिए कई स्कूलों के छात्रों के पढ़ाई छोड़ने की शिकायत भी सामने आई। इस पर जिला प्रशासन ने भी पाया कि इन स्कूलों के बंद होने से छात्र परेशान हैं और उन्हें राहत देने के लिए स्कूलों को पुनः खोलना ही न्याय संगत होगा।
फैक्ट फाइल
जिले के समायोजित और अतिशेष कर्मचारी
स्कूल कुल कर्मचारी अतिशेष समायोजित
प्राथमिक 314 208 106
माध्यमिक 84 0 0
हाईस्कूल 21 0 0
हायर सेकण्डरी 49 0 0
समायोजित स्कूल
प्राथमिक शाला 129
माध्यमिक शाला 121
हाईस्कूल 3
माध्यमिक स्कूल 3
पता नहीं क्यों यहां के अधिकारियों ने हेडमास्टरों का समायोजन नहीं किया है। बहरहाल मैं उन्हें समायोजित करने के प्रयास में जुटा हूं। अभी तमनार के 10 स्कूलों को फिर से खोला जाना है इसके बाद इनका समायोजन किया जाएगा।
आरएन हीराधर
डीईओ
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();