Facebook

Govt Jobs : Opening

जन शिकायतों का निराकरण नहीं तो रुकेगा वेतन

अंबिकापुर। कलेक्टर भीम सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनशिकायतों का त्वरित निराकरण करें।उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अधिकारी द्वारा अनावश्यक कारणों से तीन माह तक आवेदनों का निराकरण नहीं किया जाएगा, तो आवेदन के निराकरण होने तक संबंधित का वेतन भुगतान रोक दिया जायेगा तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

कलेक्टर भीम सिंह ने सभी एसडीएम एवं उप संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि किसान संघ की नियमित बैठक बुलाकर बिजली, पानी, खाद, बीज सहित कृषि कार्यों में होने वाली परेशानियों के संबंध में किसानों से जानकारी लेकर उनके निराकरण हेतु तत्काल पहल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसान संघों का त्रैमासिक अंतराल में बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिद्यान समन्वयक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की शत्‌-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएलसी के अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों सहित अन्य कायोर् का नियमित निरीक्षण करते हुए जिला कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीईओ एवं डीएमसी को विद्यालयों के प्रतिदिन का निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के साथ ही विद्यालयों में अनियमित रूप से तथा अनाधिकृत अनुपस्थिति वाले द्यिाक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ आर.एक्का तथा राजस्व अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव एवं पटवारियों का मुख्यालय में ही निवास सुनिद्यिचत करायें, ताकि लोगों को विभिन्न कार्यो के लिए पंचायत सचिव एवं पटवारी से मिलने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। भीम सिंह ने अपर कलेक्टर श्री एस।एन। राम को 12 नवम्बर को आयोजित लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारी करने तथा संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।
बैठक में डीएफओ मोहम्मद शाहिद, एसडीएम आरएन सिंह एवं पुष्पेन्द्र शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।            
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();