बेमेतरा.जिला
शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीन सीधी भर्ती वाले लिपिक संवर्ग के रिक्त
पदों की जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला कार्यालय से मंगाई है। पूर्व
में हुई गड़बड़ी के कारण दो साल से अधिक समय से भर्ती प्रक्रिया लंबित है।
अब डीपीआई के रिक्त पदों की जानकारी मांगे जाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
होने के आसार नजर आ रहे हैं। जिले में 128 पदों के लिए भर्ती किया जाना है।
ढाई साले से अटकी है भर्ती प्रक्रिया
बताना
होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले में विभाग के मातहत
कार्यरत सहायक ग्रेड-3, डाटा इंट्री ऑपरेटर व अन्वेषक पद के लिए भर्ती
प्रक्रिया लंबित है। इसमें सहायक ग्रेड 3 के 117 पद, डाटा ऑपरेटर के 7 और
अन्वेषक के 4 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय
ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के माध्यम से कार्रवाई किए जाने के
संकेत दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश में व्यापक स्तर पर सभी
विभागों के लिए सीधी भर्ती एक साथ करने की तैयारी है, इसलिए जानकारी मांगी
गई है।
ढाई साल अटकी भर्ती प्रक्रिया
जानकारी
हो कि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय ने 27 फरवरी 2013 को
शिक्षा विभाग के सीधी भर्ती वाले 203 पद सहायक ग्रेड-3, 4 पद अन्वेषक, 3
डाटा ऑपरेटर व राजीव गांधी शिक्षा मिशन के 57 संविदा पद के लिए आवेदन
आमंत्रित किया था, जिसके लिए 23,280 आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। आवेदनों की
स्क्रूटनी के बाद 17,976 आवेदन पात्र पाए गए। इसके बाद लिखित परीक्षा के
लिए 27 मई 2014 की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन विसंगतिपूर्वक प्रक्रिया
को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने 20 मई 2014 को आदेश जारी कर प्रकिया
को निरस्त कर दिया था।