Facebook

Govt Jobs : Opening

स्कूल बंद पाए जाने पर 5 शिक्षकों की एक दिन का वेतन कटा, एक को थमाया नोटिस

जशपुरनगर | जशपुर निदान के नोडल अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर कार्रवाई होने से निदान का असर दिखने लगा है। स्कूलों में शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति और अध्यापन पर ध्यान नहीं देने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जशपुर बीईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
जशपुर ब्लॉक के ग्राम जामटोली के मिडिल स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद पाए जाने पर स्कूल में पदस्थ पांच शिक्षकों के एक दिन की वेतन की कटौती की गई। बुधवार को जामटोली के नोडल अधिकारी ने कलेक्टर को बताया था कि 7 फरवरी को दोपहर 12.45 बजे निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला जामटोली और पूर्व माध्यमिक शाला जामटोली बंद पाया गया था। इस पर कलेक्टर ने जिला डीईओ और बीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। बीईओ ने माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक क्षितिज कुमार शाह, शिक्षक पंचायत उर्मिला भगत, चाजेंता लकड़ा, जीवंती कुजूर और प्राथमिक शाला जामटोली में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत मनीरा एक्का के एक दिन का वेतन कटौती करने के आदेश जारी किए हैं।

नोडल अधिकारी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत नारायणपुर के ग्राम रनपुर के मिडिल स्कूल रनपुर में पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक व प्रभारी प्रधान पाठक अरूण कुमार चौधरी के देर से स्कूल आने और अध्यापन कार्य नहीं करने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी।

इस पर बीईओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();