Facebook

Govt Jobs : Opening

संविलियन के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे शिक्षक

सिर्री | छग व्याख्याता पंचायत संघ और छग शिक्षक महासंघ द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को लेकर हस्ताक्षर महाअभियान चलाया जा रहा है। संघ ने सभी नागरिकों से हस्ताक्षर कर समर्थन देने की अपील की है। यह अभियान सभी गांवों व शहरों में चल रहा है। संघ ने बताया अभियान समाप्त होने के बाद कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।


रामायण सिखाती है जीने की कला: लेखराम

अंवरी | ग्राम जरवायडीह में आयोजित रामायण प्रतियोगिता का समापन पूर्व विधायक लेखराम साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने कहा कि रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच खूबलाल पटेला ने की। विशेष अतिथि भरत नाहर, सेवकराम तारक, भुनेश्वर साहू थे। इस अवसर पर खेदूराम पटेल, बिसहत पटेल, भागवत, डोमार, गोवर्धन, गिरवर, तिलक पाल, खूबलाल पटेल समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।

दर्री में 90 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य

धमतरी | ग्राम दर्री में सोमवार को 90 लाख के विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण सांसद चंदूलाल साहू के मुख्य अातिथ्य में हुआ। अध्यक्षता विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने की। विशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जपं अध्यक्ष रंजना साहू, घमेश्वरी साहू, खिलेश्वरी किरण, दयाराम साहू, वसीम कुरैशी थे। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कमलनारायण सोनकर, केजूराम साहू, हीरा सिंह, टेकराम चक्रधारी, परमा साहू, डेमन चक्रधारी, भगत यादव, वामन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

सरपंच के घर के सामने सीसी रोड पर कीचड़

सिर्री | सिर्री में सरपंच के घर के सामने सीसी रोड पर मुरुम डालने के कारण कीचड़ का आलम है।

ट्रायल के लिए भोपाल रवाना हुए खिलाड़ी

धमतरी | स्पोटर्स अथॉरिटी आफ इंडिया ट्रायल के लिए चयनित खिलाड़ियांे की टीम भोपाल रवाना हुई। टीम में रिदग राग एकेडमी के ताइक्वांडो मार्शल आर्ट खिलाड़ी मंजीत शांडे एवं डेविड पटेल भी शामिल हैं। पूर्व फौजी प्राणसिंह ने बताया कि कड़ी मेहनत करने के बाद इन खिलाड़ियों को यह मौका मिला है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();