धमतरी-भखारा। जिले के दो स्कूलों में पदस्थ तीन शिक्षक, एक भत्य व अध्ययनरत तीन विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव निकले हैं, इससे शहर व गांवों में हड़कंप मच गया है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए दोनों ही स्कूलों के करीब 200 विद्यार्थियों का एंटीजन कोरोना टेस्ट किया गया।
सभी विद्यार्थियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन व पालकों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
शहर के नत्थूजी जगताप नगर पालिक निगम स्कूल धमतरी के एक शिक्षक पिछले दिनों किसी काम से दुर्ग गए थे, जहां से आने के बाद उन्होंने 17 मार्च को कोरोना जांच करवाई। उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई, तो स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के प्राचार्य अशोक पवार ने इसकी जानकारी डीईओ रजनी नेल्सन को दी।
डीईओ ने स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया। इधर शाला विकास समिति अध्यक्ष पवन लिखी भी स्कूल पहुंचे। प्राचार्य पवार ने अध्यक्ष से चर्चा कर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराने निर्णय लिया। तत्काल इस संबंध में सीएमएचओ डा डीके तुर्रे से चर्चा की, तो सीएमएचओ ने स्कूल में स्वास्थ्य टीम भेजी।
संक्रमित शिक्षक के संपर्क में आए स्कूल के करीब 150 छात्र-छात्राओं का एंटीजन किट से टेस्ट किया गया। अच्छी बात यह रही कि किसी भी छात्र की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। फिलहाल शासन के निर्देशानुसार स्कूल को बंद कर दिया गया है।
कोलियारी स्कूल में भी छह संक्रमित
भखारा क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में संचालित शासकीय हाई स्कूल के दो शिक्षक, एक चपरासी व तीन विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं। इसके बाद स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और पालकों में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी होने पर तत्काल स्कूल में जाकर स्वास्थ्य टीम ने 55 से अधिक विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जो संक्रमित विद्यार्थी व शिक्षक के संपर्क में आए हुए थे। फिलहाल जांच रिपोर्ट में एक भी विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले। इस स्कूल को भी प्रशासन के आगामी आदेश तक बंद कर दिया है।
17 संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुुसार फिर से कोरोना की रफतार बढने लगी है। 17 मार्च को जिले मे 17 नए संक्रमित मिले धमतरी शहर में पांच, धमतरी ग्रामीण में तीन, कुरुद में आठ और नगरी में एक संक्रमित मिला है।
संपर्क में आए लोगों की जांच की गई
सीएमएचओ डा. डीके तुर्रे का कहना है कि दोनों ही स्कूल के संक्रमित लोगों के संपर्क में आए बच्चों और अन्य लोगों की कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट निगेटिव आई मास्क पहनना, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना और हैंड सैनिटाइज करना सभी के लिए आवश्यक है।