Facebook

Govt Jobs : Opening

Demand Of Teacher : शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

धमतरी। जिले के धमतरी विकासखंड के अंतर्गत अरौद डुबान क्षेत्र के मिडिल स्कूल में आज पालकों ने शिक्षकों की मांग लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया । धमतरी के डूबान क्षेत्र  समस्याओं से घिरा हुआ है । अरौद गांव के मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर पालकों में जमकर रोष व्याप्त है ।
पालक सहदेव नेताम, लकेश नेताम,राम कुमार दिनेश नाग कासम रिजवी  और गजानंद ने बताया कि लंबे समय से शिक्षकों की मांग को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं । कई बार जनदर्शन में आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है । बताया गया कि मिडिल स्कूल में एक प्रधान पाठक और 3 शिक्षक थे, जिसमें से एक निलंबित है और एक को संकुल समन्वयक बना दिया गया । इस तरह से सिर्फ 2 शिक्षक वहां पर बच गए हैं। शिक्षकों के न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मांग पूरी नहीं होती देख आज पालकों ने निर्णय लिया और स्कूल में ताला जड़ दिया । बच्चे और पालक स्कूल के सामने हड़ताल पर बैठ गए । मध्यान्ह भोजन भी बनने नहीं दिया। जिससे बच्चे भूखे बैठे रहे ।

शासकीय कार्यालय को ताला लगाना गलत: बीईओ

इस बीच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वहां पहुंचे भी थे । उन्होंने आश्वस्त करने का प्रयास किया कि वे जल्द ही शिक्षक भेजेंगे ,लेकिन पालक इस बात पर अडिग हैं कि जब तक यहां शिक्षक नहीं भेजा जाएगा तब तक ताला नहीं खोलने देंगे। इससे अधिकारी सकते में हैं। इस संबंध में बीईओ जीके साहू ने कहा कि सूचना मिलने पर  मैं स्कूल गया था। मैंने पालकों को समझाने का प्रयास किया । जो संकुल समन्वयक बने हैं उन्हें अंग्रेजी पढ़ाने के लिए कहा गया । हाई स्कूल के 2 शिक्षकों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वहां भेजने को कहा लेकिन पालक इस बात पर अड़े हैं कि अभी तत्काल स्कूल के लिए ही व्यवस्था की जाए,लेकिन  आचार संहिता लागू हो चुकी है इसलिए स्थानांतरण संभव नहीं है। पालक एक शासकीय कार्यालय को ताला जड़कर गलत कर रहे हैं।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();