छत्तीसगढ़ एलबी शिक्षक संघ की जिला इकाई जशपुर ने दिन रविवार को यहां एक
बैठक आयोजित की थी,जिसमे संघ की प्रांतीय महिला प्रतिनिधि तनु ठाकुर
जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती चंदना दास
ने 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके एलबी संवर्ग के शिक्षकों को
क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के एक आदेश में शिक्षा संचालक को निर्देशित किया गया था कि क्रमोन्नति समयमान वेतनमान की कार्यवाही तत्काल करें। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित है कि राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना के लिए शामिल किया जाएगा। पंचायत/न/नि संवर्ग के शिक्षकों का 1 जुलाई 18 को शासकीयकरण कर संविलियन किया गया है। आज की बैठक में दस वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों से आवेदन लिया गया। यह बैठक सभी जिलों में आयोजित की गयी थी, इसके पश्चात 31 मार्च को पुनः बैठक होगी, जहां क्रमोन्नति/समयमान के पात्र शिक्षक साथियों से दावा पत्र लिया जाएगा। 01 अप्रेल से 06 तक सभी शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा, तथा 08 अप्रेल से 11 अप्रेल के बीच संकुल अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष द्वारा संघ पत्र के साथ डीडीओ को ज्ञापन, आवेदन सौंपा जाएगा। इस बैठक में नेमचंद छत्तर, विपिन ओझा, जनक राम यादव, नरेंद्र यादव, महानंद सिंह, कलेश्वर यादव, फरसाबहार उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के एक आदेश में शिक्षा संचालक को निर्देशित किया गया था कि क्रमोन्नति समयमान वेतनमान की कार्यवाही तत्काल करें। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित है कि राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना के लिए शामिल किया जाएगा। पंचायत/न/नि संवर्ग के शिक्षकों का 1 जुलाई 18 को शासकीयकरण कर संविलियन किया गया है। आज की बैठक में दस वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों से आवेदन लिया गया। यह बैठक सभी जिलों में आयोजित की गयी थी, इसके पश्चात 31 मार्च को पुनः बैठक होगी, जहां क्रमोन्नति/समयमान के पात्र शिक्षक साथियों से दावा पत्र लिया जाएगा। 01 अप्रेल से 06 तक सभी शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा, तथा 08 अप्रेल से 11 अप्रेल के बीच संकुल अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष द्वारा संघ पत्र के साथ डीडीओ को ज्ञापन, आवेदन सौंपा जाएगा। इस बैठक में नेमचंद छत्तर, विपिन ओझा, जनक राम यादव, नरेंद्र यादव, महानंद सिंह, कलेश्वर यादव, फरसाबहार उपस्थित थे।