पखांजूर। नईदुनिया न्यू नवीन शिक्षाकर्मी संघ इकाई कोयलीबेड़ा के
प्रतिनिधि मंडल जनपद सीईओ बीआर ठाकुर से मिलाकर संघ की समस्याओं से अवगत
कराया। जनपद सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लंबित वेतन शीघ्र ही भुगतान
करने की बात कही।
और पदभार संभालने के तत्काल चार दिन के अंदर ही आवंटन जारी कर दिया। और शिक्षकों को अपना वेतन नवीन सीईओ द्वारा भुगतान किया गया। लंबित वेतन भुगतान को लेकर एसएसए के तहत कार्यरत 107 शिक्षक-शिक्षिकाओं का रुका हुआ था। जिसे लेकर विगत चार माह से रुका हुआ वेतन का भुगतान किया गया। जिसे लेकर नवीन शिक्षाकर्मी में हर्ष का महौल है। होली के शुभ मुहूर्त पर एक साथ लंबित वेतन मिलना, नवीन शिक्षाकर्मी ने सीईओ जनपद को बधाई दिए। संघ के पदाधिकारियों बलविंदर कौर, होरीलाल साहू, लालमन पटेल, राज कुमार जांगरे, गोपाल सरकार, गुरुदास बनर्जी, किरण कश्यप, विद्या जुर्री, दीपक पटेल, जोहिर लाल घुमरा आदि शामिल थे।
और पदभार संभालने के तत्काल चार दिन के अंदर ही आवंटन जारी कर दिया। और शिक्षकों को अपना वेतन नवीन सीईओ द्वारा भुगतान किया गया। लंबित वेतन भुगतान को लेकर एसएसए के तहत कार्यरत 107 शिक्षक-शिक्षिकाओं का रुका हुआ था। जिसे लेकर विगत चार माह से रुका हुआ वेतन का भुगतान किया गया। जिसे लेकर नवीन शिक्षाकर्मी में हर्ष का महौल है। होली के शुभ मुहूर्त पर एक साथ लंबित वेतन मिलना, नवीन शिक्षाकर्मी ने सीईओ जनपद को बधाई दिए। संघ के पदाधिकारियों बलविंदर कौर, होरीलाल साहू, लालमन पटेल, राज कुमार जांगरे, गोपाल सरकार, गुरुदास बनर्जी, किरण कश्यप, विद्या जुर्री, दीपक पटेल, जोहिर लाल घुमरा आदि शामिल थे।