Facebook

Govt Jobs : Opening

382 अध्यापकों का होगा शिक्षा विभाग में संविलयन

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रायपुर जिला पंचायत के अंतर्गत आ रही ग्राम पंचायतों में आठ वर्ष पूरा कर चुके अध्यापक संवर्ग का संविलियन करने की तैयारी में जिला पंचायत का शिक्षा विभाग जुट गया है। विभाग अधिकारी की मानें तो एक जुलाई, 2019 को कुल 382 अध्यापकों का पंचायत से शिक्षा में विलय करने के लिए शासन को फाइल भेज दी गई है, जिसकी स्वीकृति व बजट मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पूर्व सरकार के कार्यकाल के बाद दूसरी बार संविलियन की प्रक्रिया चल रही है। इसमे संविलियन के लिए शेष 691 अध्यापक रह जाएंगे।

नौ करोड़ 88 लाख करना होगा वेतन
जिला पंचायत रायपुर के शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. एस. जोसफ ने बताया कि शासन को भेजी फाइल में अध्यापकों की संख्या के साथ ही सैलरी के मद में होने वाले खर्च के प्रस्ताव को भी भेजा गया है, जिसमें संविलियन में शामिल हो रहे अध्यापकों को कुल 9.88 करोड़ की सैलरी तो शेष रह गए पंचायत अध्यापक को इस वर्ष 13.52 करोड़ देने का प्रस्ताव भी शामिल है।
शासन के आदेश का है इंतजार
आठ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद शिक्षा विभाग में शामिल होने की खुशी सभी पंचायत के शिक्षकों में है। पहली बार की प्रक्रिया में शामिल हो चुके सहायक शिक्षक शिवकुमार साहू सहायक शिक्षक एलबी का कहना है कि शिक्षा विभाग से जुड़ने से सैलरी में बढ़ोतरी के साथ ही बहुत सी अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ शुरू हो जाता है, इसलिए सहायक शिक्षक पंचायत हो या व्याख्याता शिक्षक पंचायत सभी को बेसब्री से योजना पर अंतिम मुहर लगने का इंतजार है।
फैक्ट फाइल में
आरंग पंचायत मौजूदा शिक्षक 369 ,
संविलियन में 202
धरसींवा मौजूदा शिक्षक 274
संविलियन में 04
अभनपुर मौजूदा शिक्षक 222
संविलियन में 50
तिल्दा मौजूदा शिक्षक 208
संविलियन में 126 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();