बिलासपुर (निप्र)। स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश लगने के बाद मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने से इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है। अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्रलोभन देते हुए निर्देश जारी किया है।
इसके तहत अवकाश के डेढ़ महीने लगातार स्कूल जाने वाले शिक्षकों को स्कूल खुलने के बाद अवकाश के हिसाब से एक तिहाई ईएल मिलेगा। इस तरह यह 15 दिन का होगा।
राज्य शासन के आदेशानुसार स्कूलों में अवकाश लगने के बाद भी मध्यान्ह भोजन का संचालन करना है। इसके लिए शिक्षकों को सुबह 7 से 9 बजे तक स्कूल पहुंचने का निर्देश है, ताकि मध्यान्ह भोजन के संचालन में दिक्कत पेश न आए। वहीं अवकाश होने के कारण शिक्षक सुबह-सुबह स्कूल जाना लाजमी नहीं समझ रहे हैं। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अभिभावक सुबह 9 बजे बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। इसी तरह शिक्षक नहीं होने की वजह से मध्यान्ह भोजन की उचित मानिटरिंग नहीं हो पा रही है। इससे भोजन बनाने वाले समूह भी कोताही बरत रहे हैं और बच्चों को मेनू के हिसाब से भोजन नहीं मिल पा रहा है। शिक्षा विभाग ने इन दिक्कतों को दूर करने के लिए नई युक्ति निकाली है। विभाग के अधिकारी शिक्षा विभाग के छुट्टी के पुराने नियमों का हवाला देते हुए शिक्षकों को अतिरिक्त छुटटी का लालच दे रहे हैं। इसमें शिक्षकों को बताया जा रहा है कि अवकाश के दिनों में यदि कोई शिक्षक स्कूल के काम के लिए 15 दिन तक एक तिहाई समय स्कूल में बिताता है तो उसे उसे स्कूल खुलने के बाद एक तिहाई ईएल (अर्जित अवकाश) दिया जाएगा। इस हिसाब से यदि कोई शिक्षक 45 दिनों तक स्कूल आता है तो उसे 15 दिन का अर्जित अवकाश मिलेगा।
बच्चों की संख्या बढ़ाने की भी कवायद
शिक्षा विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक छुट्टी होने के कारण केवल 20 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुंचकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर रहे हैं। वहीं अब बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए भी शिक्षकों को कहा गया है, ताकि मध्यान्ह भोजन का लाभ ज्यादा से ज्यादा बच्चे ले सकें।
अवकाश में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित करने में व्यहारिक दिक्कतें आ रही हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग के नियमानुसार स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को अर्जित अवकाश की जानकारी दी गई है ताकि वे शिक्षा सत्र शुरू होने पर अर्जित अवकाश का लाभ ले सकें। 45 दिन के अवकाश में स्कूल आने पर 15 दिन का अर्जित अवकाश मिलेगा।
एमएल पटेल, बीईओ, बिल्हा
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC