संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर ने 9 मार्च 2019 के माध्यम से शिक्षक संवर्ग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसका समाचार 10 मार्च 2019 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था।
इस विज्ञापन के संबंध में विस्तृत विवरण की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक पद के लिए संभाग की प्राथमिकता का क्रम तथा सहायक शिक्षक के लिए जिले की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जाते हैं।
अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्राथमिकता निम्न तिथि पर भर सकते है। इनमें शिक्षक (सभी विषय) के लिए 16 से 28 दिसम्बर 2020 तक, सहायक शिक्षक (सभी विषय) के लिए 19 से 31 दिसम्बर 2020 तक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के लिए 21 दिसम्बर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से प्राथमिकता क्रम भर सकते हैं।