Facebook

Govt Jobs : Opening

दो हजार शिक्षाकर्मियों की आईडी जनरेट, अब कहलाएंगे शिक्षक

जिले में कार्यरत 6 हजार 55 शिक्षाकर्मी अब शिक्षक कहलाएंगे। शनिवार को पांचों ब्लाॅक में शिविर लगाकर ऑन लाइन डाइस डाटा एंट्री की गई। आईडी जनरेट होने के बाद शिक्षाकर्मी अब शिक्षा विभाग के अधीन हो गए हैं। संविलियन की प्रक्रिया के लिए रविवार को भी शिविर लगाया जाएगा।
ब्लाॅकों में देर शाम तक डाटा एंट्री का काम चलता रहा। पहले दिन 2 हजार से अधिक शिक्षाकर्मियों का आईडी तैयार किया गया है।

पाली ब्लाॅक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए बालक हाईस्कूल परिसर में शिविर लगाया गया। बीईओ डी लाल ने शिक्षाकर्मियों को प्रक्रिया की जानकारी दी। दस्तावेजों की जांच के बाद ऑन लाइन डाइस डाटा एंट्री की गई। जिनका डीडीओ प्राचार्य है, ऐसे शिक्षक पंचायत संवर्ग जो 8 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें ही बुलाया गया था। शिक्षक पंचायत संवर्ग का 15 जुलाई को भी संविलियन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। करतला ब्लाॅक में भी हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में शिविर लगाकर 674 शिक्षक पंचायत संवर्ग में से 650 का आईडी जनरेट किया गया है। कटघाेरा में भी पहले दिन 311 शिक्षाकर्मियों का आईडी जनरेट किया गया। पोड़ी उपरोड़ा में 300 से अधिक शिक्षक पंचायत संवर्ग का आईडी जनरेट किया गया है। रविवार को भी बाकी शिक्षकों को बुलाया गया है। किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ही यह व्यवस्था की गई थी। जिला पंचायत के एपीओ व करतला बीईओ संदीप पाण्डेय ने बताया कि जिले में 6055 शिक्षाकर्मी है। जिनमें से 8 साल पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ दिया जाएगा। उनका वेतन भी जुलाई से बढ़ा हुआ मिलेगा। कोरबा ब्लाॅक के शिक्षाकर्मियों के लिए गर्ल्स साडा स्कूल में शिविर लगाया गया था। यहां 571 शिक्षक पंचायत संवर्ग का आईडी जनरेट किया गया। 15 जुलाई को 120 शिक्षाकर्मियों को बुलाया गया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();