Facebook

Govt Jobs : Opening

पीएचडी, नेट, सेट की अनदेखी कर एमए पास को बना दिया अतिथि व्याख्याता

हसौद। नई दुनिया न्यूज। उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार चालू सत्र में जिन महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाएँ संचालित हैं वहां स्वीकृत प्रोफेसर पद के विरुद्ध यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदण्ड अनुसार नेट, सेट और पीएच-डी की योग्यता वालों को प्राथमिकता देते हुए मेरिट के आधार पर अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति की जानी है।
किन्तु शासकीय महाविद्यालय हसौद के प्रभारी प्राचार्य द्वारा शासन के नियमों को दरकिनार कर अपने चहेतों को लाभ पहुँचाने की नियत से बिना विज्ञापन जारी किये गुपचुप तरीके से हिन्दी और अंग्रेजी विषय में प्राध्यापक पद के विरुद्ध एक-एक अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति कर दी गई है। हिन्दी विषय में नियुक्त श्रीमती गीतांजली सोनी एवं अंग्रेजी विषय में नरुल होडा जो पूर्व में जैजैपुर महाविद्यालय में जनभागीदारी शिक्षक के रुप में सेवाएं दे रहे थे उन्हें हसौद महाविद्यालय में सीधे प्राध्यापक पद के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता के रुप में नियुक्त कर दिया गया है, जबकि इसी कालेज में हिन्दी विषय में अतिथि व्याख्याता के पद पर सेवा दे रहे डॉ अरविंद कुमार जगदेव नेट सेट और पीएचडीधारी है। उनकी सेवा 28 पᆬरवरी को समाप्त कर दी गई और 1 पᆬरवरी से मात्र एमए पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी गई है। ऐसे में इसकी शिकायत जगदेव उरांव ने कलेक्टर से भी की है, जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव से भी मामले की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जिले में हिन्दी अंग्रेजी विषय में एमफिल नेट, सेट और पी-एचडी धारक अभ्यर्थियों की कमी नहीं है। अतिथि व्याख्याता चयन समिति की संयोजक प्रो श्रीमती अनिता उरांव ने मोबाइल से चर्चा में बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इसकी शिकायत उच्च शिक्षा विभाग व कलेक्टर के पास किए जाने पर आनन्‌-फानन में भौतिक और रसायन विषय में नियुक्ति के लिए सूचना कालेज के नोटिस बोर्ड पर निकाली गई।
''नोटिस बोर्ड में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें हिन्दी और अंगे्रजी विषय में अतिथि व्याख्याता के लिए एक-एक आवेदन मिले। उनकी नियुक्ति की गई है। भौतिक और रसायन शास्त्र के लिए पुनः विज्ञापन जारी किया गया है।''
डॉ पीडीमहंत
प्रभारी प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय हसौद
----------------------------------------------------
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 9 से
खरौद। नगर पंचायत खरौद में स्व. मनहरण प्रसाद तिवारी के वार्षिक श्राद्घ व स्व. श्रीमती सविता तिवारी की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 9 मार्च से कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कथा प्रारंभ 10 मार्च को होगा। तुलसी वर्षा, सहस्त्र धारा 17 मार्च को होगी। कथावाचक बसहा निवासी पं. अनिल शुक्ला होंगे। कथा प्रतिदिन आरा मिल परिसर तिवारी पारा खरौद में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे व दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();