Facebook

Govt Jobs : Opening

छत्तीसगढ़ :शिक्षकों की आउटसोर्सिंग प्रक्रिया में भी खामियां, कांग्रेस ने हमले किये तेज़

रायपुर , छत्तीसगढ़ में आउटसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती, एनजीओ के माध्यम से शासकीय स्कूलों का संचालन के सरकार फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने अपनी लड़ाई तेज़ कर दी है. बुधवार को रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल , नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पूर्व विधायक मोहम्मद अकबर ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करके शिक्षको की आउटसोर्सिंग पर सवाल उठाये. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले कह रही थी  कि प्रदेश में गणित ,फिजिक्स और केमेस्ट्री के शिक्षको की कमी है
 और अब कह रही है कि कॉमर्स के शिक्षको की भी कमी है. और इन बातो को आधार बनाकर प्रदेश के बाहर से शिक्षको को लाकर नियुक्ति देने की तैयारी में है.
 भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इतने कॉमर्स के छात्र है कि मध्यप्रदेश में भी कॉमर्स शिक्षको की कमी पूरी कर सकते है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले की तरह ही आउटसोर्सिंग पर सरकार किसी हिडन एजेंडे पर काम कर रही है. कांग्रेस इस मामले में कोर्ट क्यों नहीं जाती इस सवाल के जवाब में भूपेश ने कहा कि सरकार चाहती है कि कांग्रेस न्यायालय जाए और मामला 10 सालो तक अटका रहे. उन्होंने कहा कि हम हर मामले को अदालत नहीं ले जाना चाहते, लोकतान्त्रिक तरीके से हर लड़ाई लड़ने के बाद अदालत हमेशा से हमारा आखरी अस्त्र रहा है और कांग्रेस यही करती आई है. कांग्रेस नेताओ ने कहा कि आउटसोर्सिंग के लिए आमंत्रित निविदा में मैनपावर सप्लाई करने का अनुभव रखने वाली संस्थाओ  को बुलाया गया है जबकि उसमे ये स्पष्ट नहीं कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र का अनुभव हो. ऐसा होगा तो मजदूरों की पूर्ति का अनुभव रखने वाली संस्थाए भी इस इस प्रक्रिया में भाग लेंगी
आरएसएस को लाभ पहुचाने का आरोप
प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा  कि मुख्यमंत्री ये बताएं कि अगर छत्तीसगढ़ के बच्चे छत्तीसगढ़ में नौकरी नहीं करना चाहते है तो प्रदेश के बाहर से आये लोग कैसे बस्तर और जगदलपुर में जाकर नौकरी करेंगे.भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार आउटसोर्सिंग के लिए ठेका ज़ारी करके शिक्षा के स्तर को जानबूझकर कर गिरा रही है ताकि आरएसएस के लोगो की भर्ती की जा सके. भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि आरएसएस के  लोग बस्तर के भीतर तक जाकर काम कर रहे है मगर उन्हें आज तक धुर नक्सल इलाके में आज तक खरोंच तक नहीं आई. इससे ये साबित होता है कि नक्सलियों और इनके बीच क्या सम्बन्ध है वही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि आउटसोर्सिंग के लिए जिन्हें ठेका दिया जा रहा है वो सभी बीजेपी से जुड़े हुए लोग है.सरकार आरएसएस के दबाव में ये काम कर रही है
अकबर बोले मुख्यमंत्री कह रहे झूठ  
छत्तीसगढ़ के मामलो के लिए पार्टी की तरफ से नियुक्त किये गए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते है कि आउटसोर्सिंग 1 साल के लिए है मगर  निविदा से ये बात साफ़ हो जाती है कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे है. अकबर ने कहा कि सरकार साल 2017 तक के लिए आउटसोर्सिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए मेरिट हो आधार नहीं बनाया जा रहा है यानि कोई भी डिग्रीप्राप्त शिक्षक बन सकता है . तो फिर क्या प्रदेश में डिग्री धारी युवाओ की कमी है क्या ? पूर्व मंत्री अकबर ने ये भी कहा कि सरकार ने तर्क दिया है कि प्रदेश में जिन विषयों पर योग्य शिक्षक मौजूद नहीं उसके लिए बाहर से शिक्षको को भर्ती होगी तो प्रदेश के बाहर के अयोग्य उम्मीदवारों को क्यों बुला रही है जबकि प्रदेश में ही शिक्षित डिग्रीधारी युवा बेरोजगार है.कांग्रेस के सभी नेताओ ने एक सुर में कहा कि 3 अक्तूबर को कांग्रेस का छात्र विंग एनएसयू आई आउटसोर्सिंग के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगा 
(रिपोर्ट - धीरेन्द्र गिरि गोस्वामी , रायपुर )

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();