रायपुर ! नगर निगम के शिक्षक नए सेटअप पदोन्नति रिक्त पदों पर भर्ती, स्कूलों में व्यवस्था बहाल करने एवं बच्चों के लिए खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग सहित 13 सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। शिक्षकों ने आज काली पट्टी लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। निगम स्कूल के शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो निगम मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के साथ शिक्षक सम्मान दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे।
गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं छात्र-छात्राओं को सभी सुविधा देने का दावा करने वाले नगर निगम रायपुर के द्वारा शहर में संचालित मात्र 13 स्कूलों को ही सही ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है।
जिससे निगम के स्कूलों की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। स्कूलों में काम करने वाले शिक्षक भी पदोन्नति एवं शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में नाकाम नजर आ रहे है। व्याप्त व्यवस्थाओं के खिलाफ नगर निगम स्कूल के शिक्षकों ने 13 सूत्रीय मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में आज निगम स्कूल के शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर काम किया एवं अपना विरोध दर्शाया। निगम स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूलों में नए सेटअप को लागू नहीं किया जा रहा है। वहीं स्कूलों में पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों की कमी है। स्कूलों में न ही चौकीदार है और न ही कम्प्यूटर ऑपरेटर। शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य के रूप में काम कराया जा रहा है एवं उन्हें 20 फीसदी ग्रेड-पे का अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जा रहा है। निगम स्कूलों में कार्यरत शिक्षाकर्मी 15 वर्षों से एवं शिक्षक 30 वर्ष से अधिक समय तक पदोन्नत नहीं हुए है। निगम की स्कूलों में न खेल सामाग्रियों का आबंटन किया जाता है और नही खेल के मैदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षामंत्री एवं शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन राज्य सरकार एवं विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। इससे आक्रोशित शिक्षकों ने आज से 13 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। पहले तीन दिन निगम स्कूल के शिक्षक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। इसके उपरांत चाक डाउन हड़ताल पर रहेंगे। शिक्षकों ने शनिवार को निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन एवं मांगे पूरी नहीं होने पर 4 सितंबर को आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। श्री ठाकुर ने कहा कि हड़ताल के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो पाए इसका ध्यान रखा जाएगा।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं छात्र-छात्राओं को सभी सुविधा देने का दावा करने वाले नगर निगम रायपुर के द्वारा शहर में संचालित मात्र 13 स्कूलों को ही सही ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है।
जिससे निगम के स्कूलों की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। स्कूलों में काम करने वाले शिक्षक भी पदोन्नति एवं शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में नाकाम नजर आ रहे है। व्याप्त व्यवस्थाओं के खिलाफ नगर निगम स्कूल के शिक्षकों ने 13 सूत्रीय मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में आज निगम स्कूल के शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर काम किया एवं अपना विरोध दर्शाया। निगम स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूलों में नए सेटअप को लागू नहीं किया जा रहा है। वहीं स्कूलों में पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों की कमी है। स्कूलों में न ही चौकीदार है और न ही कम्प्यूटर ऑपरेटर। शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य के रूप में काम कराया जा रहा है एवं उन्हें 20 फीसदी ग्रेड-पे का अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जा रहा है। निगम स्कूलों में कार्यरत शिक्षाकर्मी 15 वर्षों से एवं शिक्षक 30 वर्ष से अधिक समय तक पदोन्नत नहीं हुए है। निगम की स्कूलों में न खेल सामाग्रियों का आबंटन किया जाता है और नही खेल के मैदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षामंत्री एवं शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन राज्य सरकार एवं विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। इससे आक्रोशित शिक्षकों ने आज से 13 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। पहले तीन दिन निगम स्कूल के शिक्षक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। इसके उपरांत चाक डाउन हड़ताल पर रहेंगे। शिक्षकों ने शनिवार को निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन एवं मांगे पूरी नहीं होने पर 4 सितंबर को आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। श्री ठाकुर ने कहा कि हड़ताल के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो पाए इसका ध्यान रखा जाएगा।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening