सरगांव| पथरिया ब्लॉक के शिक्षाकर्मी संघ ने डीईओ आॅफिस के बाबूओं पर वसूली
करने का आरोप लगाया है। संघ के अध्यक्ष परेदेशी यादव का कहना है कि आॅफिस
में पदस्थ बाबू कई सालों से जमे हुए। उनके द्वारा सरकार के आदेशों का समय
पर पालन नहीं किया जाता है।
शिक्षाकर्मी इससे बहुत परेशाान हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वेतन देने के लिए जानबूझकर आबंटन नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। वहीं सर्विस बुक संधारण, मेडिकल के बाद ज्वाइनिंग, नियमतीकरण, इंक्रीमेंट आिद के एवज में रुपए की मांग बाबुआें द्वारा की जाती है। गौरतलब है कि पूर्व वसूली से तंग शिक्षाकर्मी की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरों ने एक बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था।
शिक्षाकर्मी इससे बहुत परेशाान हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वेतन देने के लिए जानबूझकर आबंटन नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। वहीं सर्विस बुक संधारण, मेडिकल के बाद ज्वाइनिंग, नियमतीकरण, इंक्रीमेंट आिद के एवज में रुपए की मांग बाबुआें द्वारा की जाती है। गौरतलब है कि पूर्व वसूली से तंग शिक्षाकर्मी की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरों ने एक बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था।