Facebook

Govt Jobs : Opening

इस जिले में एक ऐसा भी School जहां इन दिनों पढऩे आता है सिर्फ एक छात्र!

सीतापुर. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता की वजह से नए सत्र प्रारंभ हुए आधा माह बीत जाने के बाद भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैैं। नगर के शासकीय प्राथमिक शाला बस्ती में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रह रही है।


सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक स्कूल में केवल एक बच्चा ही क्लास में उपस्थित था। वहीं 6 शिक्षकों में से 4 शिक्षक ही उपस्थित थे। दो अनुपस्थित शिक्षकों के बारे में हेडमास्टर ने बताया कि कहीं हस्ताक्षर कराने गए है। यह स्कूल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कैंपस में ही लगता है। अब इसी से हाल-ए-शिक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अभी स्कूल सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक लग रहे हैं लेकिन बस्ती स्कूल में वीरानी छाई रहती है। यही वजह है कि स्कूल के एक कमरे को छोड़कर बाकी सभी क्लास रूम में ताला लगा दिया गया है, क्योंकि शिक्षकों को पता है कि बच्चे आएंगे ही नहीं तो क्लासरूम को खोलने से क्या फायदा होगा। शिक्षक भी ऑफिस में बैठकर टाइम पाइस कर घर चले जाते हैं।

लोगों का कहना है कि पहले दो-चार बच्चे आते भी थे उन्हें भी शिक्षकों के द्वारा मना कर दिया गया है। इसी लापरवाही की वजह से सरकारी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता का स्तर कभी नहीं सुधर सकता। बच्चों की कम उपस्थिति पर जब प्रधानपाठक विष्णुदेव चंदेल से बातचीत की गई तो उन्होंने ऐसा अजीब कारण बताया जो किसी के भी गले नहीं उतर सकता।

उन्होंने कहा कि वाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें ज्यादा गर्मी के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश था, इसी आदेश को पढ़कर बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। अब प्रधानपाठक को कौन समझाए कि प्राथमिक शाला में पढऩे वाले बच्चे वाट्सएप तो दूर की बात मोबाइल तक चलाना नहीं जानते हैं तो उन्होंने कौन सा आदेश कब और कहां पढ़ लिया।


वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि शासन से स्कूलों को बंद करने का कोई भी आदेश नहीं आया है, मैं इस मामले पर बीईओ से चर्चा करूंगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();