कोरबा| विभिन्न संवर्गाें की पदोन्नति जिला स्तर पर करने के संबंध में टी
संवर्ग एवं ई संवर्ग के तहत सहायक शिक्षक व टी संवर्ग के तहत कार्यरत
प्रधान पाठक प्रायमरी स्कूल(स्नातक), उच्च वर्ग शिक्षक (स्नातक) व ऐसे
प्रधान पाठक प्रायमरी स्कूल(स्नातकोत्तर), उच्च वर्ग शिक्षक (स्नातकोत्तर) जिनका लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रवती भवन,प्रथम तल, नया रायपुर से मई-जून 17 में पदोन्नति हुआ है। ऐसे शिक्षकों को छोड़कर शेष शिक्षकों की एक प्राविधिक वरिष्ठता सूची एक अप्रैल 17 की स्थिति में तैयार करते हुए प्रकाशन किया जा रहा है। प्रावधिक वरिष्ठता सूची को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। सूची में गलती होने पर सुधार के लिए एक जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रधान पाठक प्रायमरी स्कूल(स्नातकोत्तर), उच्च वर्ग शिक्षक (स्नातकोत्तर) जिनका लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रवती भवन,प्रथम तल, नया रायपुर से मई-जून 17 में पदोन्नति हुआ है। ऐसे शिक्षकों को छोड़कर शेष शिक्षकों की एक प्राविधिक वरिष्ठता सूची एक अप्रैल 17 की स्थिति में तैयार करते हुए प्रकाशन किया जा रहा है। प्रावधिक वरिष्ठता सूची को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। सूची में गलती होने पर सुधार के लिए एक जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।