Facebook

Govt Jobs : Opening

सहायक शिक्षकों ने की कोर्ट जाने की तैयारी, पढ़ें खबर जानें मामला

पदोन्नति सूची को लेकर प्रमोशन से वंचित नाराज सहायक शिक्षक न्यायालय जाने की तैयारी में, नई सूची पर चर्चा न करना कई संदेह को दे रहा है जन्म।


केशरपाल/जगदलपुर. जिला पंचायत की ओर से हाल ही में जारी सहायक शिक्षक पंचायत की पदोन्नति सूची को लेकर प्रमोशन से वंचित सहायक शिक्षक न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। बस्तर नगर पंचायत के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में सोमवार को आयोजित शिक्षक पंचायतों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अपात्र मानकर पदोन्नति सूची से हटाया नाम

शिक्षक पंचायतों का कहना है कि वरिष्ठता सूची के प्रकाशन व दस्तावेज सत्यापन के बाद विज्ञान विषय में 12वीं व स्नातक कला विषय वाले सहायक शिक्षक पंचायतों को अपात्र मानकर प्रावधानिक पदोन्नति सूची से 70 शिक्षकों का नाम हटा दिया गया। इस सूची का अनुमोदन अप्रैल 2017 को सामान्य प्रशासन ने किया और जिपं ने जून को पुन: सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति मंगाई। उस समय विज्ञान से कला वाले शिक्षाकर्मियों का नाम शामिल था लेकिन जिपं की सामान्य प्रशासन ने 12 जून को बैठक कर पूर्व प्रावधानाकि सूची का ही अनुमोदन कर दिया।

कई संदेह को दे रहा है जन्म

शिक्षाकर्मियों का कहना है कि नई सूची पर चर्चा न करना कई संदेह को जन्म दे रहा है। बैठक में मिलकुराम कश्यप, मुकुंद ठाकुर, प्रेमनाथ दीवान, हेमेन्द्र जोशी, रूपधर नेताम, लक्ष्मीकांत पंत, सूर्यप्रकाश मिश्रा, रंजीत गुप्ता, चुम्मन सिंह ठाकुर, प्रिया ठाकुर, सरिता कौशिक, सुषमा तिवारी, मो. इसराज खान, भागीरथी बघेल, राधेश्याम राय, डोलू राम यादव, मंगलराम कश्यप, नंदिता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक मौजूद थे।

योग्यता पूरी फिर भी नियमों की हुई अनदेखी

शिक्षक पंचायतों का कहना है कि गजट में स्पष्ट उल्लेख है कि सहायक शिक्षक पं से शिक्षक पंचायत में पदोन्नति के लिए स्नातक (किसी भी विषय में), डीएड व सात साल की सेवा जरूरी है। वे ये सारी योग्यता पूरी करते है फिर भी नियमों की अनदेखी कर पदोन्नति सूची से 70 सहायक शिक्षक का नाम हटा दिया गया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();