Facebook

Govt Jobs : Opening

10 वीं के नवीन पाठ्यक्रम पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

अंबिकापुर । नईदुनिया न्यूज जिला शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पाठ्य चर्चा 2005 की रूपरेखा की अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए दसवीं कक्षा में सभी विषयों का पाठ्यक्रम परिवर्तित कर दिया गया है।
इसके लिए नवीन पाठ्यपुस्तकों का निर्माण किया गया है। ये पुस्तकें शिक्षकों तक उपलब्ध हो गई हैं। नवीन पुस्तकों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के उन्मुखीकरण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सरगुजा जिले में गणित तथा विज्ञान के 153 विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुई।
कार्यशाला में नवसृजित पुस्तकों में अवधारणाओं की स्पष्टता सीखने का अवसर, तार्किक क्षमता, अवधारणाओं को व्यवहारिक रूप से देखने तथा प्रश्न पत्रों के निर्माण की विधि से अवगत कराया गया। पाठ्यपुस्तकों से शिक्षकों को आ रही कठिनाईयों तथा उसका निराकरण स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा किया गया। विकासखंडवार शिक्षकों के समूह ने पुस्तकों का सिंहावलोकन किया तथा आने वाली कठिनाईयों, प्रश्न निर्माण, आदर्श उत्तर लिखने जैसे विषयों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पाठ्यपुस्तक में दी गई विभिन्न अवधारणाओं को विद्यार्थी तक सहज रूप से पहुंचाने उनके सुझाव साझा किए। राष्ट्रीय पाठ्य चर्चा के सोच के अनुसार प्रत्येक शिक्षक को गणित एवं विज्ञान की मार्गदर्शिका प्रदान की गई, जिससे वे अध्ययन कर अमल में लाने का प्रयास करेंगे तथा यदि किसी अवधारणा के प्रति उनके मन में कोई नवीन विचार आते हैं तो शिक्षक साथियों से साझा भी करेंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में गणित एवं विज्ञान के स्रोत शिक्षकों तथा शिक्षकों ने अध्ययन एवं मनन कर अध्यापन के कठिन विधियों तथा सुझाव के संबंध में चर्चा की, जिसे राज्य इकाई को प्रेषित किया गया। विद्यार्थियों को सबल एवं शिक्षित नागरिक बनाने तथा बेहतर परीक्षा परिणाम की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। यदि शिक्षक अपना कार्य निष्ठापूर्वक करता है तो विद्यार्थियों का विकास निश्चित है। नवीन विषय एवं नवीन शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र भविष्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में एपीसी भरतलाल अग्रवाल, एसएन वर्धन, सच्चिदानंद पाण्डेय आदि उपस्थित थे।  

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();