Facebook

Govt Jobs : Opening

छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 17 दिसम्बर को

रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत प्राथमिक (कक्षा पहली से पांचवी तक अध्यापन) एवं उच्च प्राथमिक (कक्षा छठवी से आठवी तक अध्यापन) शिक्षक पात्रता (टी.ई.टी. 2017) परीक्षा 17 दिसम्बर 2017 रविवार को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी, प्रथम पाली पूर्वान्ह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक प्राथमिक शिक्षक पात्रता और द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक उच्च प्राथमिक शिक्षक पात्रता के लिए होगी।
व्यापमं के अधिकारियों ने बताया कि दोनों परीक्षा के लिए एक ही आवेदन करना पर्याप्त होगा। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवम्बर से शुरू हो गई है और 27 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते है।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि, पात्रता नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की वेबसाइट (cgvyapam.choice.gov.in) पर किया जा सकता है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();